परवेज अख्तर/सिवान :- राष्ट्रीय स्वाभिमान आन्दोलन के नेतृत्व में 13 अगस्त 1942 को भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में सीवान में अंग्रेजों की गोली से शहीद तीन बलिदानी सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यकर्ताओं द्वारा शहीद स्तंभ को फूलों और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे से सजाया गया था. स्तंभ के सामने तीन दीपक जलाये गये. राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गदाधर दास विद्रोही ने बताया कि तीन दीपक सीवान के शहीद तीनों शहीदों बच्चन प्रसाद, झगरू साह और शहीद छठ्ठू गिरि को श्रद्धांजलि के प्रतीक हैं.
एक दीपक को नगर परिषद के उप सभापति बबलू साह, बजरंग दल के क्षेत्र संयोजक जन्मेजय कुमार और भाजपा नेता अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से प्रज्ज्वलित कर श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर नगर परिषद के उप सभापति बबलू साह ने बताया कि आज का दिन हमें देश के लिये जीने और मरने की प्रेरणा देता है. इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कैलाश कश्यप, धर्म जागरण के संदीप गिरि, भाजपा नगर अध्यक्ष गणेश कसेरा, महामंत्री संतोष रावत, अनील कुमार सिंह, बिहारी गिरि, अरस्तू कुशवाहा, अरविन्द कुमार, नंदलाल गिरि सहित सैकड़ों लोगों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दिया.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…