✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव स्थित मैरीकम स्पोर्ट्स एकेडमी की दो बेटियाें का चयन बिहार अंडर 17 बालिका हाकी टीम में हुआ है। ये दोनों बेटियां कर्नाटक में आयोजित राष्ट्रीय बालिका हाकी अंडर 17 प्रतियोगिता में बिहार टीम की ओर भाग लेंगी। चयनित खिलाड़ियों में पंजवार निवासी नाजिया खातून एवं खुशी कुमारी शामिल हैं। ये दोनों खिलाड़ी 29 दिसंबर को कर्नाटक के लिए रवाना होंगी। मैरीकाम स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच संतोष कुमार सिंह उर्फ पिंटू सिंह ने बताया कि इन खिलाड़ियों का चयन खगड़िया में आयोजित जिला स्तरीय विद्यालयीय खेल दक्ष-17 के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में हुआ है।
उन्होंने बताया कि इसके पूर्व इस संस्था की चार बेटियों का चयन बिहार हाकी टीम अंडर 14 में हो चुका है जो 27 दिसंबर से मध्य प्रदेश के ग्वालियर में होने वाली राष्ट्रीय बालिका हाकी खेल के लिए पहुंच चुकी हैं। चयनित होने पर खिलाड़ी नाजिया खातून व खुशी कुमारी ने बताई कि राज्य एवं राज्य से बाहर राष्ट्रीय खेल में प्रदर्शन करने का सौभाग्य कर्मयोगी घनश्याम शुक्ला की देन के कारण प्राप्त हुआ है। उन्हीं के आशीर्वाद से क्षेत्र के लड़कियां प्रदेश व देश में जिले का नाम रौशन कर रही हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के चयन होने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…