पटना: बिहार में दुर्गा पूजा के मेले में जलेबी और समोसा खाकर कई गांवों के लोग बीमार हो गए। मंगलवार की शाम ये सभी लोग मेले में गए थे। रात आठ बजे से मरीजों का सदर अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया। इस मामले में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। ये सभी लोग अरवल जिले के ओलदाज बाजार (वलिदाद) और रोहाई गांव में मेला देखने गए थे।
मेले से लौटकर पिता-पुत्र की हुई मौत
ओलदाज के दुर्गा पूजा मेले में विषाक्त भोजन खाने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। वही दर्जनों लोग विषाक्त भोजन खाने से उल्टी, सांस लेने में दिक्कत की परेशानी लेकर सदर अस्पताल में आने लगे। शुरुआत में डाक्टरों को लगा कि वे लोगों का इलाज कर जल्दी ही उन्हें रिकवर कर लेंगे, लेकिन दो मरीजों की जान चली गई।
समोसा और जलेबी खाने के बाद हुए बीमार
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात से सदर अस्पताल में विषाक्त भोजन खाने से बीमार लोग आने लगे। बुधवार की सुबह 10 बजे तक इनकी संख्या 26 हो गई। आशंका जताई जा रही है कि वक्त गुजरने के साथ और भी मरीज सामने आ सकते हैं। कई लोगों के दूसरे अस्पतालों में भी इलाज कराने की चर्चा है।
इन गांवों के लोग हैं बीमार
बीमार लोगों में करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत केश्वर बीघा गांव, बाजीतपुर और बारा रोहाई के निवासी शामिल हैं। सुबह इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों में बाबूलाल बिंद उम्र 40 वर्ष एवं गौतम कुमार आठ वर्ष हैं। दोनों पिता-पुत्र हैं। बीमार लोगों में 9 छोटे-छोटे बच्चे हैं। कुछ महिलाएं भी हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। अब दो लोगों की मौत हो गई है।
लालबाबू की घर पर ही हो गई मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटवा गांव निवासी 45 वर्षीय लालबाबू बिंद की मौत उनके घर पर हो गई, वही उनके 8 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार की मौत सदर अस्पताल में बुधवार की सुबह 8 बजे हो गई। अन्य बीमार लोगों का मामला दूसरे मेले से जुड़ा है।
ओलदाज बाजार में मेला देखने गए थे पिता-पुत्र
मृतक के परिवार ने बताया कि मंगलवार को ओलदाज बाजार में नवमी मेला देखने पिता-पुत्र गए थे। वहां पर छना हुआ लिट्टी खायी थी। रात में दोनों को तबीयत बिगड़ी। बच्चे को लेकर परिवार के लोग अस्पताल आए, तब तक घर पर पिता की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
रोहाई गांव के मेले से आए ज्यादातर केस
इधर, करपी प्रखंड के रोहाई गांव में दुर्गा पूजा मेले में छना हुआ ब्रेड-जलेबी आदि खाने से खेदरु बीघा, गाजीपुर, गुलाब सिंह के इंग्लिश, बारा, रिहाई सहित आसपास के आधा दर्जन गांव के 14 बच्चे सहित 26 लोग सदर अस्पताल में उल्टी और सांस लेने की समस्या को लेकर भर्ती हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अरवल तथा करपी प्रखंड के दर्जनों गांव में कई लोग विषाक्त भोजन के शिकार हो गए हैं और क्लिनिक में अपना इलाज करा रहे हैं।
ज्यादार बच्चे आए हैं अस्पताल में
अस्पताल उपाधीक्षक रमन आर्यभट्ट ने बताया कि बच्चे की मौत अस्पताल में हुई है। उसको सांस लेने में समस्या थी बहुत से लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार होकर अस्पताल में आए हैं जिनमें अधिकतर बच्चे हैं। अस्पताल में फूड प्वाइजनिंग के शिकार आए मरीजों का इलाज किया जा रहा है सभी का स्थिति अभी सुधार में है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…