परवेज अख्तर/सिवान : जिले में दो जगहों पर अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। इलाज को ले परिजनों ने चिकित्सकों के विरुद्ध जमकर हंगामा किया। बाद में अस्पताल पहुंची प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक पूर्व जिप अध्यक्ष लीलावती गिरि का रिश्तेदार बताया जाता है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टड़वा स्थित बाईपास रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जहां चिकित्सका ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक महादेवा ओपी क्षेत्र के नई बस्ती महादेवा निवासी 14 वर्षीय आयुष कुमार है। मृतक के पिता मुकेश पवर्त डीएम व एसपी को बुलाने की मांग कर रहे थे। सूचना के बाद नगर थाना, सराय ओपी, मुफस्सिल थाना सदर अस्पताल पहुंचा कर परिजनों को समझा-बुझाकर शांत करने में लगा गई लेकिन तभी पिता पुलिस व परिजनों की बात मानने को तैयार नहीं था। खबर लिखिन तक पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया चला रही थी। मुकेश पवर्त का इकलौता बेटा मृतक आयुष था।दूसरी घटना इसके पूर्व भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा खास पंचायत के तरवार गांव के पूर्वी भाग में रविवार की सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव एवं क्षतिग्रस्त बाइक देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। धीरे-धीरे ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच शव की पहचान तरवार निवासी लालबहादुर यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव (50) के रूप में की। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर शव देख दहाड़ मारकर रोने लगे। परिजन शव एवं क्षतिग्रस्त बाइक को घर ले गए एवं पुलिस कार्रवाई के भय से शव का दाहसंस्कार कर दिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…