परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान हाईटेंशन तार के करंट से दो लोगों की मौत तथा पांच लोगों के घायल होने की घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद मिर्जापुर निवासी प्रदीप की मौत से घर में शोक व्याप्त है। वहीं उसकी पत्नी मुन्नी देवी बेसुध पड़ी है। प्रदीप की मौत के बाद उसके तीन वर्षीय पुत्र के सर से पिता का साया उठ गया। अब उसका भरण-पोषण कौन करेगा यह सोच वहां उपस्थित लोगों की आंखें नम हो जा रही थी। वहीं दूसरा मृतक रघुनाथपुर निवासी मुकेश तुरहा की अभी शादी नहीं हुई थी। उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजपुर मुखिया विमलेश प्रसाद ने कबीर अंत्येष्टि के तहत परिजनों को तीन हजार रुपए सहायता राशि के रूप में दी। गुरुवार की देर शाम मांझी विधायक विजय शंकर दुबे ने परिजनों से मिल सांत्वना दिया तथा सरकार से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। वहीं बीडीओ संतोष कुमार मिश्रा ने दोनों मृतक के परिजनों को सहायता राशि के रूप में 20 हजार रुपए का चेक प्रदान किया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…