Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

दो से साढ़े चार लाख छात्र प्रतिदिन सुनेंगे गांधी के विचार

परवेज अख्तर/सीवान : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों की सार्थकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अब दो अक्तूबर से सूबे के प्रत्येक स्कूलों में उनके विचारों से छात्रों को अवगत कराया जायेगा. इससे जहां जिला स्तर पर 2222 स्कूलों के तकरीबन साढ़े चार लाख बच्चे जीवन में लाभ उठा सकेंगे, वहीं राज्य स्तर पर 80 हजार स्कूलों में 1.80 करोड़ बच्चों को लाभ होगा. इन स्कूलों में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक शामिल है. गांधी कथा वाचन के नाम से शुरू इस अभियान को फिलहाल चेतना सत्र में लागू किया जा रहा है. इधर इसको अमली जामा पहनाने के लिए गुरुवार को जिले के चयनित शिक्षकों को वीएम उच्च विद्यालय सीवान में प्रशिक्षण दिया गया. चुनकर आये करीब 80 शिक्षक प्रशिक्षण सत्र के दौरान विद्यार्थी की तरह गांधी कथा वाचन के बारीकियों का प्रशिक्षण प्राप्त किया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों तक बापू के आचरण व उनके कार्यों को लेकर प्रशिक्षण के लिए कार्यशाला शुरू किया है. इधर प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण पश्चात दीप प्रज्वलन के बाद उनके भजन वैष्णव जन से हुई. दीप प्रज्वलित डीइओ चंद्रशेखर राय, डीपीओ दिलीप कुमार सिंह व पीओ अवधेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इसके पश्चात राज्य स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षक विश्व मोहन कुमार सिंह, त्रिलोकी चतुर्वेदी, नीतू कुमारी, अनामिका, सुनीता, पम्मी, वीरेंद्र कुमार पांडे, अजय कुमार पांडे, राजकपूर व अभय कुमार सिंह तथा शैलेंद्र कुमार पांडे द्वारा प्रशिक्षण देने का काम शुरू किया गया. वर्ग एक से आठ के छात्रों के लिए जहां बापू की पाती नाम से प्रशिक्षण दिया गया, वहीं माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के लिए एक था मोहन नामक पुस्तक पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीइओ चंद्रशेखर राय ने बताया कि बापू तब भी प्रासंगिक थे और बापू आज भी प्रासंगिक हैं. डीइओ ने बताया कि बापू के पाती पुस्तक में 45 कथा व घटनाओं का जिक्र है. प्रशिक्षक राजकपूर ने बताया कि प्रशिक्षण में यह भी जानकारी दी गयी कि निष्कर्ष निकालने में जल्दबाजी न करें. गांधी जी धीमी गति से पढ़ने पर बल दिया करते थे. बापू शत्रुओं से बदला नहीं लेने के हिमायती थे. मौके पर एडीपीसी शीला कुमारी, उमेश उपाध्याय, रमेश कुमार, अजय कुमार पंडित, राजेश कुमार व रीतेश कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024