भोजपुर: जिले में अनोखा मामला सामने आया है। यहां पंचायत समिति सदस्य के चुनाव में हारने पर निवर्तमान प्रतिनिधि राम रेखा सिंह ने अपने कार्यकाल में बनी सड़क ही उखाड़ दी। 2015-16 में आरा सदर प्रखंड के भकुरा पंचायत अंतर्गत बारा और बसंतपुर गांव को जोडऩे के लिए मनरेगा से इस 300 मीटर लंबी ईंट सोलिंग कराई गई थी, जिसमें ग्राम पंचायत निधि से लगभग पांच लाख रुपये खर्च हुए थे। बीते साल चार दिसंबर को सड़क उखाड़े जाने के बाद आरा सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी सोनू कुमार ने 10 दिसंबर को मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर पूर्व पंसस के विरूद्ध कार्रवाई करने का आदेश भी जारी किया है। परंतु आदेश के तीन माह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
चुनाव में जीते जनार्दन गोंड ने बताया कि 24 नवंबर को हुए पंचायत चुनाव की मतगणना 26 नवंबर को हुई थी, जिसमें पंसस रामरेखा सिंह चुनाव हार गए थे। इसके बाद पूर्व पंचायत समिति सदस्य ने चार दिसंबर को बारा-बसंतपुर के बीच बनी सड़क को उखाडऩा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाना से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को दी। घटना से व्याप्त तनाव को देखते हुए चार दिनों तक पुलिस को कैंप करना पड़ा। अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष की मौजूदगी में ग्रामीणों और पूर्व पंसस के बीच समझौता कराया गया। निवर्तमान पंसस रामरेखा सिंह ने बीडीओ के समक्ष स्वीकार किया कि चुनाव में हार के बाद गुस्से में उन्होंने सड़क का लगभग 50 से 60 मीटर हिस्सा उखाड़ दिया है, जिसे अब ठीक करा देंगे, लेकिन सड़क को उन्होंने अब तक दुरुस्त नहीं कराया।
भकुरा पंचायत क्षेत्र संख्या 22 के वर्तमान पंसस जनार्दन गोंड ने बीडीओ के पत्र का हवाला देते हुए इस मामले में अविलंब कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी को विगत सात मार्च को लिखित शिकायत की है। जिसे जिलाधिकारी ने लोक शिकायत कोषांग भेजते हुए आगे की कार्रवाई के लिए भेज दिया है। उप विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान ने बताया कि मनरेगा के तहत निर्मित सड़क को क्षतिग्रस्त करने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यह गंभीर बात है और इस बारे में पता कर वे शीघ्र कार्रवाई करेंगे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…