परवेज़ अख्तर/सिवान:
स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए अभी कई स्तर पर काम किये जाने की आवश्यकता है। देश भर में लगातार स्वच्छता को लेकर युद्धस्तर पर अभियान चलाया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ लाखों की लागत से खरीदे गये चलंत शौचालय रखरखाव के अभाव में शहर के स्थित बैलहट्टा पोखरा पर कचरा में बर्बाद पड़ा हुआ है। उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा इसके अलावे रख-रखाव के अभाव के कारण चलंत शौचालय अब बेकार होने लगा है। आज तक न उसमें पानी की व्यवस्था की गई, ना साफ सफाई की व्यवस्था की गई, जिसके कारण आज भी लोग इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं। गौरतलब है कि शहर में आने वाली महिलाओं को शौचालय नहीं होने के कारण काफी शर्मिंदगी और परेशानी का सामना करना पड़ता है, पर संसाधन होने के बावजूद भी नगर परिषद का शहर के प्रति यह रवैया उनकी उदासीनता को दिखाता है।
शादी-विवाह व सार्वजनिक स्थलों पर होना था उपयोग
बतादें कि शहर को साफ रखने के लिये चलंत शौचालय को लगाया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य यह था कि शादी विवाह और सार्वजनिक स्थलों पर चलंत शौचालय का उपयोग हो सके। साथ ही भीड़-भाड़ वाले इलाके में इसका इस्तेमाल कर शहर को साफ सुथरा किया जा सके। पर मगर संसाधन मिलने के बाद भी इसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है।
कहते हैं अधिकारी
चलंत शौचालय को मरम्मत कर चुनाव सहित अन्य कार्य में लगाया जाएगा। उसमें पानी की भी व्यवस्था की जाएगी।
कपिलदेव कुमार कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…