ईवीएम व वीवी पैड को ले मतदाताओं किया जागरूक

0
EVM

परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा निर्वाचन में मतदाताओं की संपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने और जागरूकता लाने के उद्देश्य से सोमवार को दारौंदा एवं मैरवा ईवीएम और वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया। दारौंदा प्रखंड के चार पंचायतों में सोमवार को ईवीएम एवं वीवी पैड को लेकर मास्टर ट्रेनर समेश्वर सिंह के नेतृत्व में मतदाताओं को जागरूक किया गया। मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि ईवीएम में मत डालने के लिए जब बटन दबाएंगे तो सात सेकंड तक अपने मत को देख सकेंगे। मतदाता अपने मतदान करने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के हड़सर, सिरसांव, कौथु आसारंगपुर एवं रुकुंदीपुर में ईवीएम एवं वीवी पैड का प्रदर्शन किया गया। सबसे पहल हड़सर पंचायत के पंचायत भवन पर पंचायत जनप्रतिनिधि विकास मित्र,बीएलओ, सिरसांव पंचायत के पंचायत भवन पर विकास मित्र, सभी बीएलओ एवं कौथुआसारंगपुर पंचायत के पंचायत भवन पर विकास मित्र एवं रुकुंदीपुर पंचायत भवन परिसर में अशोक रंजन, पप्पू राम, अर्जुन कुमार, हरेंद्र गिरि समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। इस दौरान मतदाताओं को अपने मत का महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। सभी चारों पंचायत भवन पर मतदाताओं को बारी-बारी से इवीएम एवं वीवी पैड के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं मैरवा प्रखंड के बभनौली और बड़गांव पंचायत में ईवीएम एवं वीवी पैड का प्रशिक्षण दिया गया। नगर पंचायत में शिक्षक आलोक कुमार मिश्रा, बड़गांव पंचायत भवन में महबूब आलम और बभनौली पंचायत के कैथवली स्थित पंचायत भवन में अशोक कुमार ने ईवीएम और वीवीपैट को मतदाताओं को दिखाया मतदान करने के तरीके और वोट देने पर वीवी पैट में वोट डाले गए वोट का प्रदर्शन से मतदाताओं को रूबरू कराया। मतदाताओं को जागरूक करने के दायित्व का निर्वहन करते हुए बताया कि अब मतदाता जिस उम्मीदवार को वोट देंगे वह इसे वीवी पैट की स्क्रीन पर देख सकते हैं। मतदान के बाद वीवीपैट से दिए गए मत की प्रिंटेड पर्ची बाहर निकलेगी जिसे देख कर भी यह जाना जा सकता है की दिया गया मत उसी उम्मीदवार को मिला।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali