रघुनाथपुर (सिवान):- केंद्र और राज्य सरकार की कई योजना शुरू होकर बंद भी हो गई लेकिन रघुनाथपुर प्रखंड के भाँटी गाव में इतना दिन के बाद भी एक नाला का निर्माण नहीं हो पाया यहां के रहवासियों को कोई कचरा में रहने से कम नहीं है ऐसा भी नहीं कि इस गांव में नाला और रोड़ बनवाने के लिए इस गांव कि जनता नेता और अफसरों कि गुहार नहीं कि हो इस गांव कि जनता हर प्रयास कर चुकी हैं लेकिन इस गांव में आज तक ना कोई नाला बना और नाही कोई रोड़ जिसके कारण आज यहां के जनता के घरों में तक जल घुस गया है तब यहां के जनता जम कर किए प्रदर्शन लेकिन इतना प्रदर्शन के बाद भी यहां के मुखिया वाड़ नहीं आए तब यहां के समाज सेवक युवाओं की टीम आ कर यहां के स्थानीय मुखिया योगेन्द्र भगत से की बात उन्होंने बोले कि हम कुछ नहीं कर सकते हैं इसका समधान उसके बाद समाज सेवक लक्ष्मण यादव,रजनीश यादव,मुना यादव,राहुल यादव,विशाल यादव,सोनू यादव,मनु साह,प्रमोद यादव,बिट्टू यादव कि टीम मिल कर आपने टीम के तरफ से पैसा मिलाकर किए इसका समधान फिर भी यहां के मुखिया नहीं सुने समाज सेवक टीम की बात।
रघुनाथपुर से राहुल कुमार की रिपोर्ट
रघुनाथपुर प्रखंड के भाँटी में लोगों के घर में तक हुआ जल जमाव
विज्ञापन