परवेज अख्तर/सिवान :- शुक्रवार की सुबह करीब चार घंटे हुई बारिश ने जल जमाव वाले इलाकों की सूरत ही बदल दिया. जल जमाव के लिए चर्चित रघुनाथपुर के रेफरल अस्पताल परिसर में पानी घुटने तक लग गया. झील जैसा नजारा दिखने लगा. यही नहीं बगल का शहीद मैदान भी पानी से भर गया. यह पानी प्रखंड परिसर में बीआरसी और आरटीपीएस कार्यालय के निकट तक पहुंच गया है. पिछले दिनों से हो रही बारिश के कारण नौसर अस्पताल परिसर के गांव मुहल्लों में भी हर उस जगह पानी भर गया है, जहां से पानी का निकासी नहीं है.
वहां पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सब्जियों की खेतों में पानी लग गया है. जिस कारण सब्जियों के दाम आसमान छू रहा हैं. अस्पताल परिसर में जलजमाव का मामला पिछले साल से है. जलजमाव के बीच निखती जांच एक सामाजिक कार्यकर्ता ने जलजमाव से निजात दिलाने के लिए आमरण अनशन किया था. हालांकि उस समय प्रतिनिधि और पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद अनशन तो समाप्त हो गया, परंतु इस समस्या के स्थाई निदान पर किसी का ध्यान नहीं गया. नतीजा यह है कि आज फिर वहीं स्थिति उत्पन्न हो गई है.