परवेज अख्तर/सिवान: जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी पदयात्रा के 145वें दिन शुक्रवार को प्रखंड के सकरा पंचायत होते हुए आंदर प्रखंड में प्रवेश किए। इस दौरान पदयात्रा का सकरा पंचायत में लोगों ने स्वागत किया। जीरादेई जनसुराज समिति के संस्थापक सदस्य प्रशांत कुमार ने बताया कि भारतीय राजनीति के इतिहास में प्रशांत किशोर का पदयात्रा मिल का पत्थर साबित होगा तथा राजनीतिक सुचिता का नवीन स्वरूप प्रदान करते हुए राष्ट्रीय राजनीतिक क्षितिज पर अपना छाप छोड़ेगा जो सदियों तक उदाहरण बनता रहेगा। उन्होंने बताया कि यह पदयात्रा दल भीतरहवा गांधी आश्रम से पांच जिला पैदल परिभ्रमण करते हुए 145 वें दिन जीरादेई से आंदर प्रखंड में प्रवेश किया।
उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर की पैदल यात्रा की चर्चा हर चौके -चौराहे, गांव चौपाल एवं शादी विवाह या किसी भी समारोह में होना उनकी बढ़ती लोकप्रियता की कहानी लिख रहा है जो आने वाले दिनों में गांधीजी के ग्राम स्वराज की सपना को साकार करने में वरदान साबित होगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद की मेधाशक्ति, मौलाना मजहरुल साहब का त्याग शक्ति व शहीद छात्र उमाकांत सिंह एवं शहीद छात्र बच्चन कुशवाहा की जज्बा को सलाम करते हुए जीरादेई की पवित्र व वीर धरती को नमन करता हूं।
उन्होंने जन समुदाय से अपील किया कि जाति धर्म की चक्कर में न पड़ते हुए अपनी बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें तथा आने वाले दिनों में सही सोच एवं ईमानदार जन प्रतिनिधि का चयन करें जो आपके दुःख दर्द को समझ सके। उन्होंने बताया कि बालिकाओं को इंटर से आगे की पढ़ाई के लिए जनसुराज मेधा छात्रवृति की व्यवस्था की गई है जो प्रति वर्ष प्रति छात्रा 15 हजार रुपए छात्रवृत्ति के रूप में देगा, जिसका आनलाइन फार्म भरा जा रहा है तथा आनलाइन ही परीक्षा होगी। इस मौके पर राहुल कीर्ति सिंह, उप प्रखंड प्रमुख अनिल सिंह, रामेश्वर सिंह, हरिकांत सिंह, नुरुल होदा आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…