डाउन वैशाली सुपर फास्ट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

0

[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]परवेज़ अख्तर/सिवान:- डाउन वैशाली सुपर फास्ट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक गर्भवती महिला को लेबर पेन होना शुरू हो गया। चलती ट्रेन में लोग बेचैन हो गए और किसी तरह से इसकी सूचना जंक्शन के अधिकारियों तक पहुंचाई। वहीं महिला को एक सीट पर कर दिया गया और बोगी के सभी पुरुष पैसेंजर उस कंपार्टमेंट को छोड़ कर दूसरी जगह चले गए। महिला के दर्द को देख ट्रेन में सवार अन्य महिलाओं ने अपने प्रयास से ही उसका प्रसव कराना शुरू कर दिया। इधर जंक्शन पर स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र गिरि ने चिकित्सकों को सूचित किया और ट्रेन के आने का इंतजार करने लगे। इस बीच महिला ने चलती ट्रेन में ही एक बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद जैसे ही ट्रेन जंक्शन पर पहुंची मेडिकल टीम ट्रेन की बोगी में पहुंची और महिला और बच्चे की जांच करने के बाद उन्हें सदर अस्पताल भेजवाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने दोनों की जांच कर उन्हें पुन घर भेज दिया। महिला बरौनी निवासी श्याम साहनी की पत्नी संगीता देवी है। जिसने एक बच्चे को जन्म दिया है। वहीं बच्चे के जन्म के बाद उसके परिजन काफी खुश थे। मामले में बताया जाता है कि वैशाली सुपर फास्ट एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-9 में 34 और 38 नंबर सीट पर श्याम साहनी अपनी गर्भवती पत्नी संगीता देवी के साथ नई दिल्ली से बरौनी जाने के लिए सवार हुए। इसी क्रम में जैसे ही ट्रेन नूरखार के आगे गुजरी जच्चा को लेबर पेन होने लगा। इसके बाद ट्रेन में सवार सभी पैसेंजर घबरा गए और टीटीई को सूचना दी। टीटीई ने इसकी सूचना स्टेशन अधीक्षक को दी। स्टेशन पर चिकित्सकों की टीम ने ट्रेन के आने का इंतजार करना शुरू कर दिया। वहीं महिला को तेज दर्द होने के कारण बोगी में सवार अन्य महिलाओं ने प्रसव कराने की व्यवस्था खुद से ही की। चलती ट्रेन में ही महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। इस क्रम में जंक्शन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर वैशाली सुपर फास्ट 15 मिनट तक खड़ी रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali