परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के नरहरपुर गांव निवासी सुदर्शन ठाकुर की पत्नी बसंती देवी की मौत बुधवार को हो गई। वह सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुईं थी। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। मृतका की पहचान नरहरपुर निवासी के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बसंती देवी दानापुर आर्मी कैंट में एमटीएस पद पर कार्यरत थीं। वह 12 सितंबर को अपने पुत्र विक्की कुमार के साथ बाइक से अपने आवास पर लौट रहीं थी तभी सड़क दुर्घटना में दोनों घायल हो गए।
दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा पटना रेफर कर दिया गया। पटना में इलाज कराने के बाद वह गांव आ गईं। गांव पर उनका इलाज चल रहा था। इस क्रम में बुधवार को उनकी मौत हो गई। बसंती देवी की मौत के बाद पुत्र विक्की कुमार, अंकित कुमार, पुत्री ममता समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी होने पर समाजसेवी प्रकाश शुक्ला, राजा भैया उर्फ राजा बाबू, मुखिया संघ अध्यक्ष रामकुमार सिंह, सरपंच राजीव रंजन उर्फ राजन सिंह, अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, उपप्रमुख प्रेम राजन सिंह उर्फ टिंकू सिंह आदि ने स्वजनों को ढाढ़स बंधाया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…