✍️परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को मां दुर्गा के दूसरे रूप ब्रह्मचारिणी की पूजा हुई। इसको लेकर मंदिरों व पूजा पंडालों में पूजा के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। आचार्य पंडित उमशंकर पांडेय ने बताया कि मां ब्रह्मचारिणी का दिव्य स्वरूप व्यक्ति के भीतर सात्विक वृत्तियों के अभिवर्दन को प्रेरित करता है। मां ब्रह्मचारिणी को सभी विधाओं का ज्ञाता माना गया है। मां के इस रूप की आराधना से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार व संयम जैसे गुणों वृद्धि होती है। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने मां ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की। इससे इलाके में भक्तिपूर्ण माहौल देखने को मिल रहा है। लोगों ने फलाहार व्रत का पालन करते हुए देवी पाठ की। नवरात्र के दूसरे दिन भी शहर के महादेवा रोड स्थित दुर्गा मंदिर, कचहरी काली मंदिर, सुदर्शन चौक स्थित दुर्गा मंदिर, डीएवी मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर व गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में सुबह से ही देवी भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी। व्रतधारी महिलाओं ने द्वितीय अज्ञारी लगा कर नवरात्र का द्वितीय व्रत शुरू किया।
जो भक्त शीतला मंदिर तक नहीं पहुंच पाए, उन्होंने घरों में ही कलश स्थापना स्थल पर अज्ञारी लगा पूजाकर व्रत शुरू किया। देवी भक्तों ने मां भगवती के द्वितीय स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा कर सुख शांति की प्रार्थना की। मैया की पूजा-अर्चना का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। घरों में महिलाओं ने समूह में देवी गीत, भजन, लांगुरिया गीत गाकर मां का गुणगान किया। वहीं दूसरी ओर बसंतपुर के लालबाबा मंदिर, भगवानपुर सारीपट्टी, बिठुना गांव स्थित बिठुन देवी, खेढ़वा माई, भिनिक भवानी मंदिर, बड़हरिया के यमुनागढ़, दारौंदा के हड़सरी देवी, मैरवा के चननियाडीह समेत रघुनाथपुर, सिसवन, लकड़ी नबीगंज, मैरवा, गुठनी चकरी, दरौली, जीरादेई आदि मंदिरों एवं पूजा पंडालों में पूजा को भीड़ देखी गई।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…