परवेज अख्तर/सीवान : जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान भारत के तीसरी वार्षिकी पर तमाम गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका व स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कर्मियों ने खुद स्वस्थ व फिट रखने के लिए योगाभ्यास किया. जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी इमामुल होदा ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार गतिविधियों का आयोजन किया गया है. इस दौरान सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर 30 से अधिक उम्र के व्यक्ति के गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग भी की गई है. डीपीसी ने कहा कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को दैनिक जीवन में योग को अपनाना होगा.
स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है. इससे योग का महत्व और भी बढ़ जाता है. आपकी हर बीमारी का इलाज आप खुद हैं, जो नियमित योग व व्यायाम से ही संभव है. बताया आजकल गलत खानपान व रहन सहन के तरीके में बदलाव से ज्यादा बीमारियां हो रही हैं. योग के माध्यम से हम उन बीमारियों पर काबू पा सकते हैं. सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया 30 जून तक गतिविधियों को करने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों, सीएचओ, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ जनप्रतिनिधियों के भी गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी. सभी 30 वर्ष अधिक उम्र के व्यक्तियों का फैमली फोल्डर भी बनाया जायेगा. इसको लेकर संबंधित एएनएम को निर्देश दिया गया है.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…