परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के दर्शनी गांव के समीप शनिवार की शाम अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है। गोली लगने से युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। घायल युवक कमसड़ा निवासी हरेंद्र साह का पुत्र नीरज साह (28 वर्ष) है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि नीरज साह लीला साह के पोखरा से शनिवार की शाम साइकिल से अपने एक मित्र के साथ घर जा रहा था। इसी दौरान दर्शनी गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने उसे घेर लिया। अपराधियों के पास पिस्टल देख दोनों युवक भागने लगे। इसी दौरान अपराधियों ने भाग रहे नीरज साह को गोली मार दी। भागने के दौरान गोली कमर के नीचे लगी है।
घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी दरौंदा की तरफ भाग गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायल नीरज साह को सीएचसी दरौंदा इलाज के लिए लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सीवान रेफर कर दिया गया। इधर सरेआम गोली मारने की घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। क्योंकि दिन में ही चनचौरा-डिब्बी बाजार में जेवर दुकान में हुई लूटपाट व बमबाजी की घटना को सहमे हुए थे। अचानक राहगीर को गोली मारने की घटना ने पुलिस की लचर व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। लोगों को पुलिस से विश्वास उठ गया है। सभी पुलिसिंग पर सवाल उठा रहे हैं। कह रहे हैं कि पूरे थाने को बदल कर तेजतर्रार यहां पुलिस पदाधिकारियों की पोस्टिंग करनी चाहिए।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…