परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के चक्रवृद्धि गांव में शनिवार को दो पट्टीदारों के बीच मामूली विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। इस घटना में दोनों पक्षों के एक दर्जन लोग घायल हो गए। मृत युवक चक्रवृद्धि गांव के श्रीभगवान महतो का 25 वर्षीय पुत्र आतिश कुमार उर्फ राकेश कुमार बताया जाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट में गंभीर रूप से घायल होने से बेहोश हो जाने पर राकेश को तत्काल भगवानपुर सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अन्य सभी घायलों को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। घायलों में एक पक्ष के श्रीभगवान महतो, हरिहर महतो, अक्षय प्रसाद, गिरजा देवी, मनीष कुमार, कुसुम देवी व शिल्पी कुमारी शामिल हैं। जबकि दूसरे पक्ष के राजाराम महतो, शांति देवी, राजू कुमार व दीपक कुमार घायल हो गए। इनमें गंभीर रूप से जख्मी एक पक्ष के अक्षय प्रसाद, गिरजा देवी व कुसुम देवी तथा दूसरे पक्ष के राजू कुमार को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…