परवेज़ अख्तर/सिवान :
विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए छठे दिन बुधवार को महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र से छह तथा गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र से चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। महाराजगंज के निर्वाची पदाधिकारी रामबाबू कुमार ने बताया कि नामांकन के छठे दिन जन अधिकार पार्टी से विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुव यादव, जनवादी पार्टी सोशलिस्ट से डॉ. भगवान सिंह, राष्ट्रीय सहयोग पार्टी से राजीव कुमार उर्फ गांधी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से उमाशंकर तिवारी, भारत किसान मजदूर पार्टी से नयन प्रसाद, निर्दलीय धर्मेंद्र महतो ने नामांकन दाखिल किया। वहीं गोरेयाकोठी के निर्वाची पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि रालोसपा से निवर्तमान विधायक सत्यदेव सिंह, जन अधिकार पार्टी से प्रेमचंद सिंह, भारतीय सब लोग से पार्टी अखिलेश मिश्रा तथा निर्दलीय से प्रमोद कुमार राय ने नामांकन दाखिल किया।
मुख्य गेट पर हो रही सघन जांच
नामांकन के लिए पहुंच रहे प्रत्याशी एवं उनके प्रस्तावक का अनुमंडल के मुख्य गेट पर सघन जांच के बाद ही उन्हें परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही है। वहीं नामांकन कार्यालय के बाहर पुलिस पदाधिकारियों द्वारा यह जांच की जा रही है कि कहीं उनके खिलाफ कोई केस दर्ज तो नहीं है। उसके बाद उन्हें निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में जाने की अनुमति दी जा रही है।
विधि-व्यवस्था की कमान संभाले हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नामांकन प्रक्रिया के दौरान अनुमंडल परिसर में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविद कुमार सिंह विधि- व्यवस्था की कमान संभाले हुए हैं। प्रत्याशी, उनके दो समर्थकों के अलावा किसी बाहरी व्यक्ति को जाने की अनुमति नहीं है। वहीं महाराजगंज मीडियाकर्मियों की आई कार्ड की भी जांच की जा रही है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…