…इस संस्थान से हर वर्ष सफल होते हैं छात्र-छात्रा, अभिभावकों में खुशी की लहर
गोपालगंज: जब मन में कुछ कर गुजरने की चाहत हो और मन ठान ले कि कुछ अच्छा करना है तो कुछ भी असंभव नहीं होता उसे हर हाल में इंसान पूरा करके ही रहता है तथा इसके लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता है. इस असंभव को संभव कर दिखाया है फुलवरिया प्रखंड के मिश्र बतरहा बाजार स्थित संचालित न्यू ज्ञानलोक कॉम्पिटिशन स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिन्होंने वर्ष 2021 – 22 में सिमुलतला प्रवेश परीक्षा में बारह छात्र-छात्राओं ने परिचम लहराया है. इस सफलता से अपने प्रखंड के साथ-साथ गांव का भी नाम छात्र-छात्राओं ने रौशन किया है. इन छात्रों का अथक मेहनत का नतीजा है जो इन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है. इन छात्र-छात्राओं की कामयाबी से उनके माता-पिता से लेकर विद्यालय के शिक्षकों में भी काफी खुश की लहर है.
वहीं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे विद्यालय के प्रबंध निदेशक पंचालाल गुप्ता व प्रधानाध्यापिका सुनीता देवी. जो दिन रात वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मेहनत करवा कर अपने विद्यालय के बच्चों को सिमुलतला के प्रवेश परीक्षा की पुरजोर तैयारी करवाते रहे. इससे सोमवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया. जहा मुख्य अतिथि बीडीओ अजित कुमार रौशन, सीओ हेमंत कुमार झा ने सफल छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर हौसला बढ़ाया. साथ ही छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने विजय का प्रतीक चिन्ह दिखा कर अपनी खुशी का इजहार किया.
सफल छात्रों में नीतीश कुमार, रविरंजन कुमार, पवन कुमार, आशीष कुमार, सिद्धार्थ राज, आस्था रानी, अनामिका कुमारी, ज्योत्सना ज्योति, सागरिका सलोनी, पिंकी कुमारी गौरव, कशीष परखी तथा रचना शामिल है. बीडीओ श्री रौशन ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा कभी असफल नहीं होता अच्छी शिक्षा ग्रहण करने से सब कुछ सफल संभव है. वही सीओ श्री झा ने कहां की बच्चे देश के भविष्य होते हैं शिक्षक उसे जिस सांचे में ढाले बच्चे उसी प्रकार होते हैं. इसके पश्चात प्रबंध निदेशक श्री गुप्ता ने मुख्य अतिथियों को गुलदस्ता के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर भोरे अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ खाबर इमाम, वरिष्ठ शिक्षक राजेश कुमार, राकेश कुमार, चंदन कुमार सिंह, आत्मा प्रसाद, जितेंद्र राय, जितेंद्र यादव, आनंद देव पांडेय, दिलीप कुमार, खुर्शीद, सोहेल, गार्ड गामा पहलवान तथा पूर्व मुखिया अशोक सिंह सहित अन्य अभिभावक गण उपस्थित रहे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…