नपं के 13 वार्डों में पहले फेज में लाभुकों को वर्क ऑडर मिलने पर खिले चेहरे
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को घर बनाने के लिए शनिवार को मैरवा नगर पंचायत के सभागार कक्ष में 150 लाभुकों को वर्क ऑर्डर का पत्र दिया गया. चेयरमैन सुभावती देवी, वार्ड पार्षद मदन बैठा समेत अन्य पार्षदों की उपस्थिति में लाभुकों को कार्यादेश दिया गया.कई सालों से इंतजार कर रहे लाभुकों का अब घर बनाने का सपना साकार होगा. चेयरमैंन सुभावती देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अति महत्वकांक्षी योजना है. इस योजना के तहत सरकार गरीबो को घर बनाने के लिए राशि मुहैया करवाती है.
नपं के 13 वार्डो में जिन लाभुकों का कागजात कंप्लीट था.वैसे 150 लाभुकों को कार्यादेश दिया गया. अब सोमवार को उनके खाते में 50 हजार की राशि भेज दिया जायेगा. जैसे ही नींव का कार्य पूरा होगा तो लाभुकों के खाते में 1 लाख रुपये भेजा जायेगा. व घर की सफाई के लिए 50 हजार की राशि भेजी जायेगी. इसप्रकार लाभुकों के खाते में पीएम आवास योजना के तहत 2 लाख रुपये देने का प्रवधान है. इधर लाभुकों को कार्यादेश का पत्र मिलने के बाद चेहरे पर मुस्कान देखी गयी. उन्होंने कहा कि घर बनाने की राशि मिली है तो घर बनवाएंगे और उनका सपना साकार होगा.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…