परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या 4100 के करीब पहुंच गया है। मंगलवार को जिले में 18 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। बिहार विधानसभा के चुनावी बयार भी चरम पर है। ऐसे में जिस तरह से वोटरों को लुभाने के लिए माननीय अपने समर्थकों के साथ बिना मास्क के गांव-गांव पहुंच रहे है, उससे संक्रमण बढ़ने की संभावना है। जिले में कोरोना संक्रमण से 27 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी भी कोरोना जांच में पॉजिटिव रिपोर्ट आने का सिलसिला चल रहा है, वहीं सैकड़ों जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। लॉकडाउन के बाद शहर अनलॉक हो गया है। सुनी रहने वाली सड़कों लोगो के चहलकदमी बढ़ गई है। बाजारों में भीड़ ऐसे उमड़ रहा है, जैसे कोरोना अब खत्म हो गया है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस में कमी भले ही आई है लेकिन वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है।
लापरवाही न बरतें तभी कोरोना से बचे रहेंगे। हमें अपनी और अपनों की सुरक्षा के लिए पहले से ज्यादा सावधानी बरतनी होगी। राज्य स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमित कुल व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 4084 हो गई है। वहीं अब मात्र 137 संक्रमित व्यक्ति बचे हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। वहीं अबतक कुल 3920 लोगों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज भी किया जा चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जिले में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…