परवेज़ अख्तर/सिवान :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण का कहर जिले में थम नहीं रहा है। लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने और इससे मौत के बाद भी लोग सजग नहीं हो रहे हैं। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लाख चेतावनी के बावजूद भी धीरे-धीरे लोगों के बीच कोरोना का भय दूर होते जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को ट्रू नेट द्वारा 192 व एंटीजन किट द्वारा 2325 सैंपलों की जांच की गई। इसमें 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की गई है। जिन लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, उनमें बसंतपुर व हुसैनगंज प्रखंड के तीन, सदर अस्पताल के दो कर्मी, मैरवा के दो, लकड़ी नबीगंज व गुठनी प्रखंड के एक तथा पीएचसी महाराजगंज व सदर प्रखंड स्थित कृषि भवन के एक कर्मी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की दर जिले में 84 प्रतिशत हो गई है। अबतक वायरस के संक्रमण का लक्षण प्रतीत होने पर 1 लाख से अधिक लोगों का मेडिकल चेकअप किया गया है। वहीं दूसरी ओर जिले में मंगलवार को कोरोना के 34 नए मरीज मिलने की घोषणा स्वास्थ्य विभाग ने की है। इससे कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3365 हो गई है। इसमें अभी भी 217 लोगों में कोरोना वायरस एक्टिव बना हुआ है। इन संक्रमितों में अधिकांश होम आइसोलेशन में है। शेष का इलाज महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में बनाए गए कोविड सेंटर व पटना पीएमसीएच में चल रहा है। वहीं 3130 लोग स्वस्थ होने के बाद पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके है। जबकि अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के कारण जिले के 18 लोगों की मौत हो चुकी है। राहत की खबर है कि करीब 20-22 दिनों से जिले में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…