परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में रखे गए राशन के बोरे में से बड़हरिया पुलिस ने 50 पेटी शराब के साथ एक डीलर सह शराब के धंधेबाज धर्मेंद्र राम को सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जबकि दूसरा धंधेबाज पुलिस को देखते ही फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव स्थित एक सामुदायिक भवन में राशन के अनाज में स्थानीय डीलर धर्मेंद्र राम राशन के बोरे में छिपा कर 50 पेटी शराब रख कर बेच रहा था। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ इसकी जांच के लिए रसूलपुर गांव स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को छापेमारी कर चारो तरफ से घेर लिया और डीलर से सामुदायिक भवन का ताला खोलने के लिए चाभी मांगी। डीलर ने चाभी दूसरे ताला का दिया।
तब थानाध्यक्ष ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो राशन के बोरे में रखा 50 पेटी में 150 एमएल का 2400 बोतल शराब देख कर दंग रह गए और शराब के साथ डीलर धर्मेंद्र राम को गिरफ्तार कर लिया। शराब के धंधे में लिप्त दूसरा धंधेबाज राजेश उर्फ लगड़ा पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाजों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…