43 C
Siwān
Thursday, May 15, 2025
Home Blog

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

0

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या के मामले में एक अभियुक्त को पकड़ा है। पकड़ाया अभियुक्त जसौली गांव का देवबलि यादव है। जिसे पूछताछ के बाद पुलिस जेल भेजने की तैयारी में जुटी थी। बतादेंकि करीब दो माह पहले चांपाकल से पानी गिराने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इस दौरान दोनों पक्षों के दर्जनों लोग घायल हुए थे। जिसमें इलाज के दौरान गंभीर रूप से जख्मी एक युवक की मौत हो गई थी।

इसी मामले में पुलिस को आरोपियों की तलाश थी। इसी बीच शुक्रवार की सुबह पुलिस को एक अभियुक्त के भवानी मोड़ पर मौजूद होने की गुप्त सूचना मिली। इसके बाद पुलिस ने थानाध्यक्ष सन्नी कुमार रजक के नेतृत्व में छापेमारी कर अभियुक्त को पकड़ लिया। वहीं पुलिस इसी मामले में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

0
siwan to varanasi special train

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए सीवान जंक्शन से वाराणसी सिटी तक एक महाकुंभ स्पेशल गाड़ी के संचालन करने का फैसला किया है। इस गाड़ी का संचालन शुरू होने से महाकुंभ में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी। बताया गया कि इसके पहले छपरा जंक्शन व थावे जंक्शन से ही महाकुंभ मेला स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा था। स्थानीय जंक्शन के होकर महाकुंभ के यात्रियों के लिए एक भी गाड़ी का संचालन नहीं किया जा रहा था। बताया गया कि अब स्थानीय जंक्शन से होकर संचालित की जाने वाली गाड़ी को सप्ताह में तीन दिन चलाया जाएगा और यह अनारक्षित ट्रेन होगी।

गाड़ी संख्या 05174 वाराणसी सिटी-सीवान महाकुंभ स्पेशल वाराणसी से सोमवार, मंगलवार व बुधवार को शाम को 7.30 बजे खुलकर सारनाथ, औड़िहार, सदात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ जंक्शन, इंदारा, किड़िहरापुर, बेल्थरा रोड, लार रोड, सलेमपुर जंक्शन, पिवकोल, भटनी जंक्शन, नोनापार, भाटपार रानी, बनकटा, मैरवा, करछुई, जीरादेई होते हुए सीवान जंक्शन रात को 00.30 बजे पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी संख्या 05173 सीवान-वाराणसी सिटी महाकुंभ स्पेशल मंगलवार, बुधवार व गुरुवार को सीवान जंक्शन से सुबह 8.30 बजे खुलकर, जीरादेई, करछुई, मैरवा, बनकटा, भाटपार रानी, नोनापार, भटनी जंक्शन, पिवकोल, सलेमपुर, लार रोड, बेल्थरा रोड, किड़िहरापुर, इंदारा, मऊ, दुल्लहपुर, जखनिया, सदात, औड़िहार, सारनाथ होते हुए वाराणसी सिटी दोपहर के 1.45 बजे पहुंचेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

0
nitish-kumar

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। नीतीश सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए एक नया और कड़ा कानून बना दिया है, जो बुधवार को बिहार विधानसभा में पारित किया गया।

अवैध कब्जाधारियों को होगी जेल और जुर्माना

नए कानून के तहत, सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने वालों को छह महीने तक की जेल और 10,000 रुपये तक का जुर्माना भुगतना पड़ेगा। इसके अलावा, जो लोग सरकारी जमीन लीज पर लेकर समय पर भुगतान नहीं करेंगे, उन पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

अब तक बिहार में सरकारी संपत्ति का आवंटन रद्द करने, किराया वसूलने या कब्जा हटाने के लिए कोई प्रभावी कानून नहीं था। इस वजह से बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन और संपत्तियों पर अवैध कब्जा हो गया था। इसे रोकने के लिए ‘बिहार सरकारी परिसर (आवंटन, किराया, वसूली, बेदखली) संशोधन विधेयक 2024’ लाया गया है।

कानून में 68 साल बाद किए गए बदलाव

भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने यह विधेयक विधानसभा में पेश किया। उन्होंने कहा कि अब तक सरकारी परिसरों से संबंधित मामलों में 1956 का कानून लागू था, जो मौजूदा समय की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं था।

मंत्री ने बताया कि पुराने कानून के कारण लीज पर दी गई जमीन को खाली कराना, किराया निर्धारित करना और बकाया राशि की वसूली करना काफी मुश्किल हो रहा था। नए विधेयक में इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए कई प्रावधान जोड़े गए हैं।

नए प्रावधान और संभावनाएं

नए कानून के लागू होने के बाद:

  1. सरकारी परिसरों का किराया वसूलना आसान हो जाएगा।
  2. अवैध कब्जे की आशंका काफी हद तक कम हो जाएगी।
  3. सरकार तय अवधि के लिए सरकारी परिसरों को सरकारी, अर्द्ध सरकारी और अन्य वैधानिक संस्थाओं को आवंटित कर सकेगी।

विधेयक को ध्वनि मत से पारित किया गया

मंत्री ने सदन में दावा किया कि यह संशोधन कानून सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करेगा। विपक्ष की गैरमौजूदगी में यह विधेयक ध्वनि मत से पारित कर दिया गया।

सरकार की नई पहल

इस नए कानून के तहत बिहार सरकार अब सरकारी संपत्तियों की बेहतर निगरानी और प्रबंधन करेगी। यह कदम राज्य में सरकारी परिसंपत्तियों पर अवैध कब्जे की समस्या को कम करने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति व नवयुवक पूजा समिति के तत्वावधान में हनुमान चालीसा पाठ और आरती का आयोजन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हुई थी। आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। प्रत्येक मंगलवार को संध्या सात बजे हनुमान चालीसा पाठ व आरती का आयोजन किया जाता है।

समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि आने वाले दिनों में हनुमान चालीसा पाठ और आरती को और भव्य ढंग से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने श्रद्धालुओं से अगले मंगलवार को संध्या सात बजे इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। मौके पर प्रमोद कुमार, सुधीर कुमार, चंदन कुमार, अक्षत, रोशन, बबलू सिंह, विवेक कुमार सिंह, रंजीत कुमार आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

1

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई जहां चोरी की बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चोर आगु छपरा गांव निवासी मोहम्मद आलम का पुत्र मोहम्मद आरिफ है। बाइक चोरी के संबंध में प्राथमिकी हुई थी। जिसको लेकर छापेमारी की जा रही थी। गिरफ्तार चोर से पूछताछ कर जेल भेज दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

0
marpit

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अगस्त राम, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी और रिंकी कुमारी शामिल हैं।

घटना के संबंध में घायल अगस्त राम ने बताया कि मैं बुधवार की सुबह पशुओं के लिए चारा काट रहा था तभी मेरे बड़े भाई ने रोक दिया और साजिश के तहत मारपीट कर हमलोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। बताया कि इसके पूर्व में भी हमलोगों के बीच विवाद हुआ था थाना को आवेदन दिया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: शरारती तत्वों ने बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन पर फेंका पत्थर, एक यात्री घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि लगभग 3.15 बजे सिवान-जीरादेई स्टेशन के बीच शरारती तत्वों ने पत्थर फेंका। पत्थर ट्रेन में सवार एक यात्री के सिर में लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेन के देवरिया स्टेशन पहुंचने पर रेलवे चिकित्सकों द्वारा घायल यात्री अभिषेक कुमार का प्राथमिक उपचार किया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि जब ट्रेन सिवान जंक्शन से खुली तो थोड़ी देर बाद चलती ट्रेन पर शरारती तत्वों द्वारा पत्थर फेंका गया।

पत्थर पीछे की तरफ स्लीपर से दूसरे जनरल कोच में यात्रा कर रहे यात्री अभिषेक कुमार को लगी ,घटना की सूचना मिलते ही सिवान रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह एवं कांस्टेबल लक्ष्मण यादव घटनास्थल किलोमीटर नंबर 390 के पास पहुंचे। घटनास्थल के आसपास मौजूद पकवलिया तथा कंधवारा में उक्त घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात व्यक्ति के संबंध में पता लगाने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सलाहपुर: सरकारी एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार को सरकारी एंबुलेंस के चालक ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। घटना के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने गाड़ी में मौजूद दूसरे चालक की मदद से घायल को बड़हरिया स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर सदर अस्पताल में डाक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। सरकारी एंबुलेंस को जीबी नगर थाना की टीम ने जब्त कर लिया है।

मृत युवक की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयाल पुर गांव निवासी सुरेश चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र हरकेश चौधरी के रूप में हुई। इधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराई। इसके बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। घटना के संबंध में मृत हरकेश के छोटे भाई सुनील कुमार ने बताया कि गोपालगंज जिले के सरेया गांव में उसकी फुआ का घर है। उनसे मिलकर वह बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही सरकारी एंबुलेंस ने उसकी बाइक में धक्का मार दिया। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: पिस्टल के साथ युवती का फोटो प्रसारित

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करना एक शौक बन गया है। पुलिस की काफी सख्ती के बाद भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

वर्तमान में एक युवती का पिस्टल के साथ फोटो इंटरनेट मीडिया पर काफी तेजी से प्रसारित हो रहा है। प्रसारित फोटो नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। हालांकि फोटो किसकी है,कब की है इसका पुष्टि सिवान ऑनलाइन न्यूज़ नहीं करता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: 24 केंद्रों पर 4919 अभ्यर्थियों ने छोड़ दी सिपाही भर्ती के चौथे चरण की परीक्षा

0

परवेज अख्तर/सिवान: केंद्रीय चयन पर्षद के तहत बिहार पुलिस एवं अन्य इकाइयों में सिपाही पद पर नियुक्ति के लिए बुधवार को चौथे चरण की लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित हुई। चयन पर्षद द्वारा जारी शिड्यूल के अनुसार जिले के 24 केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से दो बजे तक परीक्षा का संचालन किया गया। वहीं परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला।

हालांकि परीक्षा के दौरान कहीं से भी कोई कदाचार की सूचना नहीं है। जिला शिक्षा विभाग कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में कुल 12 हजार 484 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें सात हजार 565 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि चार हजार 919 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डीईओ ने बताया कि 25 को पांचवें चरण तथा 28 अगस्त को छठवें व अंतिम चरण की सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!