42.5 C
Siwān
Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 3

महाराजगंज: रूपा हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकाल आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज मुजफ्फरपुर में रूपा हत्याकांड के विरोध में शहर में मंगलवार की देर शाम राजद महिला प्रकोष्ठ की जिला उपाध्यक्ष रश्चि सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च राजेंद्र चौक से आरंभ होकर शिव मंदिर, बाटा मोड़, नया बाजार, फुलेना शहीद स्मारक, पुरानी बाजार, मोहन बाजार होते हुए पुनः राजेंद्र चौक पहुंच नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई।

सभा को संबोधित करते हुए रश्मि सिंह ने कहा कि रूपा हत्या में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। उनकी केश की जल्द सुनवाई हो। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर खुलेआम अत्याचार हो रहे है, लेकिन केंद्र से लेकर बिहार सरकार मौन है। आखिर यह कब तक चलेगा। उन्होंने कहा कि हिंसा नहीं सम्मान चाहिए, जीवन का अधिकार चाहिए। इस मौके पर काफी संख्या में महिला उपस्थित थीं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिसवन: दो बाइक की टक्कर में तीन घायल घायल, रेफर

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर- सिवान मुख्य मार्ग पर नवादा मोड़ के समीप सोमवार की रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय थाना की पुलिस ने सभी घायलों का उपचार चैनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में कराया जहां से चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान छितौली निवासी मनोज पटेल के पुत्र दीपक पटेल व विशाल पटेल के रूप में हुई है जबकि तीसरा बाइक सवार दारौंदा थाना क्षेत्र का बताया जाता है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।

बताया जाता है कि सोमवार की रात एक बाइक सवार बखरी मेला से वापस घर लौटे रहे थे जबकि दूसरा बाइक सवार मेला देखने जा रहे थे। तभी चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर- सिवान मुख्य मार्ग पर नवादा मोड़ के समीप दोनों अनियंत्रित होकर एक-दूसरे से टकरा कर घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना चैनपुर थाना को दी। सूचना मिलते चैनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मानवता परिचय देते हुए तीनों घायलों का उपचार चैनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में कराई जहां चिकित्सक द्वारा तीनों घायलों की स्थिति गंभीर बता सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भगवानपुर हाट: विवादित पेड़ काटने के विवाद में हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति घायल, रेफर

0
chaku

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महम्मदा पंचायत के बंकाजुआ मठिया गांव में मंगलवार को विवादित पेड़ की खरीद-बिक्री करने व पेड़ काटने से मना करने पर हुई चाकूबाजी में एक व्यक्ति घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल काे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सक द्वारा बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल की पहचान बंकाजुआ मठिया निवासी रवींद्र पांडेय के रूप में हुई है।

घायल के पुत्र सोनू पांडेय ने बताया कि एक पेड़ पर उनके पड़ोसी से विवाद चल रहा है। इस क्रम में उनके द्वारा पड़ोसी द्वारा उस विवादित पेड़ को सहसरांव निवासी राजकिशोर पांडेय से बेच दिया गया था। राजकिशोर पांडेय उस पेड़ को कटवा रहे थे। जब मेरे पिता पेड़ काटने से मना किए तो राजकिशोर पांडेय द्वारा उन पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि राजकिशोर पांडेय पल्स पोलियो में कुरियर का काम करते हैं। उनका कार्यक्षेत्र भी महम्मदा पंचायत ही है। समाचार प्रेषण तक घटना की सूचना पुलिस को नहीं थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

महाराजगंज: मौनिया बाबा मेला की तैयारी शुरू, अधिकारी से लेकर प्रबंधन समिति के सदस्य सक्रिय

0

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज उत्तर बिहार का प्रसिद्ध मौनिया बाबा मेला में अब कुछ दिन ही रह गए हैं। मेला को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को ले अधिकारी तत्पर दिख रहे हैं। मेला के मद्देनजर डीएम-एसपी ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए हैं। वहीं इसको लेकर एसडीओ व एसडीपीओ भी बैठक की कई आवश्यक परामर्श दे चुके हैं। अभी दो- तीन बैठकें होनी है।

साथ ही मेला प्रबंधन समिति के सदस्य भी तत्पर हैं। वे घूम-घूमकर अखाड़ेधारियों से संपर्क कर मेला को आकर्षक व शांतिपूर्ण मनाने के लिए परामर्श कर रहे हैं। वहीं जिस- जिस जगह से अखाड़ा निकलनी है वहां भी ग्रामीणों की बैठक हो रही हैं। वहीं इस बार नगर पंचायत मेला के पहले सीसी कैमरा लगाने के लिए जुटा हुआ है। वहीं मौनिया बाबा मेला स्थान पर दूर-दराज से दुकानदार पहुंच दुकान लगाने में जुटे हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आंदर: भाजपा मंडल वृहत कार्यसमिति की बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा

0
baithak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड मुख्यालय स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में मंगलवार को भाजपा दरौली विधानसभा के अंतर्गत आंदर भाजपा मंडल वृहत कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष सुभाष सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। मंच संचालन प्रमोद कुमार पाठक ने किया। बैठक की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई। भाजपा महादलित प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज कुमार राम ने बैठक में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार के उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए कहा मोदी जी ने गरीब कल्याण की योजनाएं हर गरीब, किसान एवं नौजवानों को लाभांवित कर रही है। गरीबों को मुफ्त अनाज योजना, किसानों को किसान सम्मान निधि योजना, युवाओं को स्टार्ट अप पिछड़ा समाज को विश्वकर्मा योजना से जोड़ने का कार्य किया है।

वहीं दरौली विधानसभा प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी समर्थित सरकार ने 15 वर्षों से लगातार बिहार की दशा और दिशा बदलने का कार्य की है। बिहार में 2005 के पूर्व जंगल राज था, अपहरण और अपराध सरेआम हो रहे थे, वहीं 2005 के बाद बिहार में सुशासन का राज स्थापित किया गया एवं अब बिहार में विकास एक मुख्य मुद्दा बन गया है। ललन चौधरी ने कहा कि भाजपा सिवान जनसंघ के काल से ही काफी मजबूत है जिसका सारा श्रेय यहां के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की ही बदौलत है। वहीं कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता शंभू प्रसाद, ब्रजेश्वर नारायण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, शर्मानंद राम, भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जया पासवान, अवधेश सिंह, प्रमोद पाठक, सुरेंद्र पासवान, मुखिया देवेंद्र सिंह, श्रावण प्रसाद, मुनिजी भगत, समीर सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया। बैठक में सभी पंचायत अध्यक्ष, महामंत्री, शक्ति केंद्र प्रमुख समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बड़हरिया: बीएलओ की बैठक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ संदीप कुमार की अध्यक्षता में बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में बीडीओ ने बीएलओ के कार्यों का जायजा लिया तथा मृत मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाने व सर्वे करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्य विद्यालय संचालन के बाद करना है ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो सके। इस मौके पर बीएलओ दुलारचंद राम, प्रेम कुमार आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दारौंदा: निशुल्क नेत्र जांच जांच शिविर 24 से

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रुकुंदीपुर पंचायत के भरोस कुंवर टोला निवासी पतिराम सिंह के निवास स्थान पर दो दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजन किया जाएगा।

अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 24 एवं अगस्त को निःशुल्क जांच शिविर लगाया जाएगा। शिविर में ग्रामीणों की जांच, चश्मा, दवा सभी निःशुल्क दी जाएगी। गोरखपुर के चिकित्सक शिविर में भाग लेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लकड़ी नबीगंज: बीडीओ ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों को दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन में मंगलवार को बीडीओ सुशील कुमार ने प्रखंड के सभी बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की। बैठक में घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे व सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य को हर हाल में एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करना है।

उन्होंने सभी मृत मतदाताओं का सत्यापन करने संबंधित कई अन्य निर्देश दिए। मौके पर संजेश कुमार, अमरेंद्र तिवारी, मुन्ना साह, विजेंद्र कुमार, शंभूनाथ सिंह, मृत्युंजय सिंह, राहुल कुमार, आसमा बेगम, पर्यवेक्षक रितेश कुमार के अलावा पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोरेयाकोठी: पूर्व के विवाद को ले युवक को घर से बुलाकर मारी गोली

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लद्धी मलाही टोला के करीब सोमवार की रात पांच बदमाशों ने गांव के ही एक युवक को घर से बुलाकर गोली मार दी और घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। घायल को स्वजन इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां से चिकित्सक द्वारा गोरखपुर रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान लद्धी निवासी दीपक चौधरी के रूप में हुई है। गोली युवक के गर्दन में लगी है। जानकारी के अनुसार घायल युवक दीपक चौधरी का कुछ दिनों पहले कोई विवाद हुआ था।

वह सोमवार की शाम अपने घर पर था तभी बदमाशों ने किसी बहाने उसे घर से बुलाकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली चलने आवाज सुनते ही घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गए। स्वजन घायल को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष पंकज ठाकुर ने बताया कि पुलिस को दिए फर्द बयान में तीन नामजद और दो अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी और घटना की जांच में जुटी है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान: विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर निकाली गई जागरूकता रैली

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: मच्छर वह कीट होते हैं जो मनुष्य के शरीर में रोग फैलाने की क्षमता रखते हैं, इस कारण प्रतिवर्ष विश्व में लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है। मच्छर के काटने से होने वाला रोग मलेरिया एक खतरनाक बीमारी है, जो कई लोगों के लिए मौत का पैगाम बनकर सामने आता है। मादा एनोफिलीज मच्छर प्रोटोजुअन प्लासमोडियम नामक कीटाणु के प्रमुख वाहक होते हैं, जो एक संक्रमित व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक कीटाणु फैला देते हैं। उक्त बातें सिविल सर्जन डाक्टर श्रीनिवास प्रसाद ने विश्व मच्छर दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल परिसर में मंगलवार को जागरुकता रैली के दौरान कही। कहा कि मच्छर के काटने से होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों के बीच जागरुकता फैलाने और इसकी रोकथाम को बढ़ावा देने के लिए ही प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। हालांकि विश्व मच्छर दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 1930 में लंदन स्कूल आफ हाइजीन और ट्रापिकल मेडिसिन ने की थी।

इस तरह के मच्छर के काटने से डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया सहित कई अन्य प्रकार के रोगों का खतरा भी बढ़ता है। इसके काटने से होने वाली बीमारी से हर साल लाखों लोगों की मौत होती है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा. ओपी लाल ने कहा कि सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना चाहिए। अपने घर के बाहर कूड़ा, कचरा या गंदगी को जमा नहीं होने देना चाहिए। वहीं पूरी बांह वाले कपड़े पहने और रात में मच्छर नही काटें, इसका भी उचित ध्यान रखना चाहिए।

बारिश के दिनों में अपने घरों के आसपास, अंदर और बाहर अनावश्यक रूप से एकत्रित पानी होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाता है, इतना ही नहीं घर में कूलर व अन्य खुले बर्तनों में लंबे दिनों तक पानी रहने से अक्सर उसमें डेंगू मच्छर का लार्वा पैदा हो जाता है। हालांकि इसमें एनाफिलीज एडीज, क्यूलेक्स मच्छर ज्यादा खतरनाक होता है। मलेरिया के प्रमुख लक्षण में मरीज को एक निश्चित समय पर बुखार आता है, सिरदर्द और मितली आने तथा हाथ और पैरों में दर्द के साथ कंपकंपी और ठंड लगने का भी एहसास होता है। इस अवसर पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डा. अनिल कुमार, डीपीसी इमामुल होदा, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, विकास कुमार और कुंदन कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!