43 C
Siwān
Thursday, May 15, 2025
Home Blog Page 3744

पप्पू की हत्या में प्रयुक्त हुई अपाची बाइक बरामद- swian news

1
papu hatya kand bike apache

गत मंगलवार की देर शाम हुई थी पप्पू की हत्या

महादेवा ओपी के वीएमएच स्कूल के सामने हुई थी हत्या  सोमवार को हत्या के एक आरोपित रॉबिन ने किया था सरेंडर हत्या के बाद रॉबिन ने सद्दाम को दी थी बाइक। इस मामले में सिवान ऑनलाइन के तरफ से क्राइम रिपोर्टर प्रवेज़ अख्तर की रिपोर्ट सिवान :- महादेवा ओपी क्षेत्र के वीएमएच स्कूल के सामने गली में गत मंगलवार की देर शाम छात्र पप्पू यादव की हत्या में प्रयुक्त अपाची बाइक को पुलिस ने मुफ्फसिल थाना के बालचंद हाता से बरामद कर लिया है। इस मामले में वहां के निवासी सद्दाम हुसेन को गिरफ्तार भी किया गया है। इस बाइक को इसे रॉबिन ने हत्या के अगले दिन दी थी। रॉबिन ने सोमवार को ही कोर्ट में सरेंडर किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि जिस बाइक से जाकर रॉबिन और करन ने पप्पू की हत्या की है, उसे बालचंद में देखा गया।

papu hatya kand bike apache

इसके बाद मुफ्फसिल थाना की पुलिस ने सोमवार की देर रात छापेमारी कर सद्दाम सहित हत्या में प्रयुक्त अपाची बाइक को बरामद किया।मंगलवार को पूछताछ के क्रम में सद्दाम ने स्वीकार किया कि हत्या के बाद रॉबिन ने उसे बाइक लाकर दी तथा उसे छिपा कर रखने के लिए बोला था। रॉबिन और सद्दाम अगल-बगल के गांव के निवासी और दोस्त भी हैं। मुफ्फसिल थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि सद्दाम से अभी पूछताछ की जा रही है। और भी जानकारियां मिल सकती हैं। उधर फरार चल रहे मुख्य आरोपित हकाम निवासी करन यादव की कुर्की के लिए भी कोर्ट में आवेदन दे दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सिवान में ड्यूटी से लौट रहे होमगार्ड की गोली मारकर हत्या

1

हुसेनगंज थाना के मड़कन निवासी होमगार्ड वसींद्र दत्त पांडेय (50) की जेल में थी तैनाती मंगलवार की शाम घर से ड्यूटी आते समय रसीदचक में अपराधियों ने मारी गोली मृतक के पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई एफआइआर।
प्रवेज़ अख्तर/सिवान| हुसेनगंज थाना के रसीदचक में मंगलवार की शाम करीब पांच बजे गोली मारकर होमगार्ड के जवान मड़कन निवासी वसींद्र दत्त पांडेय की हत्या कर दी गई। वे जेल में तैनात थे। घटना के समय ड्यूटी के लिए सिवान आ रहे थे। उनको आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के पुत्र अविनाश पांडेय ने रोते हुए सभी के सामने बताया कि चुनावी रंजिश के कारण उसके पिता की हत्या एक साजिश के तहत की गई है। छोटा बेटा आशुतोष पांडेय राजा सिंह कॉलेज में स्नातक का छात्र है। आशुतोष ने बताया कि उसे किसी ने मोबाइल पर फोन कर सूचना दी कि तुम्हारे पिता को गोली मार दी गई है। शव रसीद चक में पड़ा है। तब वहां पर सभी लोग पहुंचे और उनको लेकर सदर अस्पताल आए।

यह भी पढ़े:- गोपालगंज में बाइक सवार चोर ने महिला के गले से छिना सोने की चैन

घटना की सूचना पर एएसपी कार्तिकेय शर्मा, होमगार्ड के समादेष्टा रीतेश कुमार सहित नगर और अन्य कई थानों की पुलिस सदर अस्पताल में पहुंच गई। अस्पताल में रोते हुए मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि उसके पिता की हत्या राजनीतिक द्वेष के कारण साजिश रच कर की गई है। गत विधानसभा चुनाव के बाद कुछ लोगों ने उन्हें सबक सिखाने की धमकी दी थी। मंगलवार को इसे अंजाम दे ही दिया। एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। होमगार्ड के समादेष्टा रीतेश कुमार ने बताया कि अंत्येष्टि के पूर्व जवान को गार्ड अॉफ अॉनर दिया जाएगा।

murder in siwan

मृतकों परिजन एक आश्रित को नौकरी देने की मांग कर रहे थे। अधिकारियों ने उन्हें समझाकर सांत्वना दी। कहा कि हरसंभव मदद की जाएगी। बुधवार को 10 बजे जिला कार्यालय में गॉर्ड अॉफ अॉनर दिया जाएगा। अंत्येष्टि के लिए परिजन को सात हजार रुपये नकद होमगार्ड विभाग की ओर से दिए जाएंगे। जिलाधिकारी की ओर से चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। एएसपी ने भी आश्वस्त किया कि किसी आश्रित को होमगार्ड का जवान बनाया जाएगा। बोले एएसपी- अभी परिजन की ओर से अज्ञात के खिलाफ बयान दिया गया है। मृतक का बेटा जरूर रोते हुए चुनावी रंजिश की बात कर रहा था। वैसे हर पहलू की जांच की जा रही है। इसमें शामिल किसी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गोपालगंज में बाइक सवार चोर ने महिला के गले से छिना सोने की चैन

2
theft in maharajganj

गोपालगंज | आज गोपालगंज में एक महिला के गले में से सोने की चैन निकल कर भगा चोर खबरों के मुताबिक आज करीब शाम को गोपालगंज शहर में दो बदमाशों ने राह चलती महिला के गले से सोने की चैन लेकर भाग गए बताया जा रहा है की महिला की उम्र लगभग 30 साल की थी और वह गोपालगंज में मार्केट करने आयी थी।

theft in maharajganj

जब वह मार्केट करने के बाद वह घर जाने के लिए ऑटो का इंतज़ार कर रही थी तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसकी और झपटे और चैन ले कर भाग गए दोनों बदमाशों ने अपना चेहरा नकाबपोश कर रखा था जिसके चलते बदमाशों की पहचान करना मुश्किल हो गयी वहां पे मौजूद कुछ लोगो ने बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन नाकामयाबी हासिल हुई। गले से चैन छीनते वक़्त महिला के गर्दन पर खरोच आ गयी घटना से हताहत महिला काफी रो रही थी वहा पर मौजूद कुछ महिलाओ ने उसे दिलाशा दिलाया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पटना में हुआ 14 करोड़ का शौचालय घोटाला

15
Scam

पटना| पटना के जिला अधकारी संजय अग्रवाल ने बताया की बीते वर्ष 2012 -13 और 2014-15 में शौचालय बनाने की राशि लाभार्थियों के बजाय सीधे NGO के खाते में भेजा गया उन्होंने बताया कि 15 दिनों पूर्व विभागीय समीक्षा के दौरान यह वित् अनियमता पकड़ी गयी विपक्ष ने इस शौचलय घटाले को लेकर सरकार पर निशाना साधा राजत के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा इस मामले की निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए।

patna sauchalya ghotala
Toilet scam

उन्होंने कहा अगर निपक्ष जाँच हुई तभी बड़ा मामला सामने आएगा कांग्रेस के प्रेमचंद्र त्रिपाठी ने कहा मुख्य मंत्री नितीश कुमार सुशासन के बात करते है लेकिन लगातार हो रहे घोटाले ये क्या सही स्थिति बयान कर रहे है पटना पुलिस की SIT ने की है बड़ी करवाई इस मामले में बक्सर से बैंक के मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार मैनेजर से इस वक़्त पूछ-ताछ की जा रही है और यह कहा जा रहा है की कई लोगो की इसमें और भी खुलासा हो सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ताज़ा ख़बरें

error: Content is protected !!