Categories: पटना

बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कार्य किए जा रहे : मंगल पांडे

  • बीमारी की पहचान शुरू में हो जाने पर इलाज संभव: विधान सभा अध्यक्ष
  • गोला रोड में मगध कैंसर सेंटर का उद्घाटन

पटना: सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने विश्व जनसंख्या दिवस पर रविवार को पटना के गोला रोड में मगध कैंसर सेंटर का उद्घाटन किया| इस मौके पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी कार्य किए जा रहे हैं | स्वास्थ्य संस्थानों में आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है | अस्पतालों को अत्याधुनिक व महंगे उपकरणों से लैस किया जा रहा है | ग्रामीण क्षेत्रों में भी अस्पतालों की आधारभूत संरचना को मजबूती प्रदान की गई है|

स्वास्थ्य को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए कहा शहर से लेकर गाँव तक में स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार बेहतरी लायी जा रहे है. अस्पतालों में अब कई तरह की जांच की सुविधा प्रदान की जा रही है. जिससे गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों को इलाज में काफी सहूलियत हो गई है.  स्वास्थ्य को लेकर कई कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. जिससे गरीब और जरूरतमन्द लोग लाभान्वित हो रहे हैं. छोटे बच्चों के दिल में छेद का ऑपरेशन सरकारी खर्च पर कराया जा रहा है.  ऐसे बच्चों को दूसरे प्रदेश ले जाकर ऑपरेशन कराया जा रहा है. इससे गरीब वर्ग के लोग लगातार लाभान्वित हो रहे हैं. मगध कैंसर सेंटर के खुलने से इलाज के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाना पड़ेगा. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि मगध कैंसर सेंटर के खुलने से कैंसर के मरीजों को अब बिहार से बाहर के प्रदेश इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें इस सेंटर पर हीं सस्ता और कम समय में इलाज की सुविधा मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि कैंसर एक लाइलाज बीमारी है. लेकिन शुरुआत में हीं इसकी पहचान हो जाए तो कैंसर का इलाज संभव है. मगध कैंसर सेंटर के निदेशक डॉ रिदु कुमार शर्मा एक अछे और जानकार चिकित्सक हैं.

बीमारी की पहचान शुरू में हो जाने पर इलाज संभव

इस अवसर पर बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिंहा ने कहा कि कैंसर लाइलाज बीमारी है. इसके मरीज को काफी कष्ट होता है. पर बीमारी की पहचान शुरू में हो जाने पर इलाज संभव है. डॉ रिदु कुमार शर्मा अच्छे चिकित्सक हैं. उनके जैसे चिकित्सक की जरूरत बिहार हीं नहीं बल्कि देश को भी है. इस मौके पर भाजपा नेता अतुल कुमार ने कहा कि डॉ रिदु कुमार एक मेधावी चिकित्सक हैं.

यह भी मौजूद रहे

उद्घाटन समारोह में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के सांसद राम कृपाल यादव ,भाजपा नेता अतुल कुमार , डॉ प्रकाश कुमार,डॉ सहजानन्द प्रसाद, डॉ विभा सिंहा , डॉ स्वेता ,डॉ महेश शर्मा ,डॉ प्रभात कुमार ,डॉ प्रसंत ,दिक जे के सिंह ,डॉ उदय नारायण सिंह भी मौजूद रहे.

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024