परवेज़ अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर थाना के मलमलिया – जनता बाजार मुख्य मार्ग के भगवानपुर- सहाजितपुर के बीच एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से दो सगी बहन की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय घटी की जब दोनों सगी बहन अपने भाई सारण जिले के मशरख तख्त गांव से राखी बांध कर अपने पुत्र राजु कुमार के साथ बाइक सवार होकर दोनों सगी बहन अपने घर को लौट रही थी की तभी भगवानपुर-सहाजितपुर के बीच मलमलिया की ओर से छपरा के तरफ जा रही एक बेलगाम ट्रक की चपेट में बाइक के पीछे बैठी दोनों सगी बहन आ गई। जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गई।
आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को इलाज हेतु स्थानिय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत नाजुक होने के कारण मौजूद चिकिसकों ने दोनों को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया। जहाँ रेफर के दौरान रास्ते मे ही दोनो सगी बहन ने दम तोड़ दिया। दोनों मृतक की पहचान सारण जिले के जनता बाजार थाना के ताजपुर बसही गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा की पत्नी सुशीला देवी (50) व जनता बाजार थाना के बनपुरा बाजार निवासी हर्दन प्रसाद की पत्नी मनोहर देवी (45) के रूप में की गई है। बाइक मृतक सुशीला देवी का पुत्र राजू कुमार चला रहा था।उधर घटना की सूचना जैसे ही लावारिश शव मुक्ति समिति के सदस्य सह समाजसेवी श्री निवास यादव को लगी तो वे अपने पूरे टीम के साथ सदर अस्पताल पहुँचे।
श्री यादव की देख- रेख में नगर थाना की पुलिस ने मृतक सुशीला देवी के पुत्र राजू कुमार का फर्द बयान लिया। श्री यादव ने जिला प्रशासन से दोनों मृतिका के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है।उधर उक्त घटना की जानकारी प्राप्त होते ही दोनों मृतिका के अन्य परिजन भी सदर अस्पताल पहुँच गए है। परिजन दहाड़ मार रो बिलख रहे है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…