परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के पचरुखी प्रखंड क्षेत्र के मखनुपुर पंचायत के चांदपुर गांव में रविवार की अहले सुबह नाली निर्माण में हो रहे घटिया सामग्री निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। महिलाएं हाथ में झाड़ू लेकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण इस कार्य में कमीशन लेने की बात कह रहे थे। ग्रामीणों का आरोप था कि इस गांव में आज तक ना तो सड़क की व्यवस्था की गई और ना ही समुचित पेयजल की। वार्ड 13 में यादव समाज के लोग रहते हैं। इस कारण यहां करीब 600 दुधारू पशु हैं। पहले गांव के लोग अपने पशुओं को स्थानीय तालाब में नहलाते एवं पानी पिलाते थे, मगर भीषण गर्मी के कारण तालाब भी सुख गया है। ग्रामीण शैलझरी देवी कहती हैं कि पशुओं को कौन पूछे यहां हम लोगों को भी उचित पेयजल नहीं मिलता है। बस्ती के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। स्थानीय युवक लक्ष्मण यादव, चंदन यादव, अजय यादव, चंपा देवी, ललिता देवी, प्रभावती देवी समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि गांव में जब नल-जल योजना का कार्य शुरू हुआ तो हमलोगों को काफी खुशी हुई कि अब गांव में पेयजल की कमी नहीं होगी। नल-जल वाला बोर तो हो गया मगर कार्य की गुणवत्ता एवं गति देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि यह काम दो वर्ष में भी पूरा नहीं होगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ. इस्माइल अंसारी ने बताया कि पटना से टीम एक माह पहले आई और जांच कर गई। इधर कोई जांच टीम की आने की हमें जानकारी नहीं है।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…