परवेज अख्तर/सीवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड बीएलओ की बैठक शनिवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के सभा कक्ष में शनिवार को एसडीओ मंजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एसडीओ मंजीत कुमार ने चुनाव की महती भूमिका का पाठ पढ़ाया। एसडीओ ने काम नहीं कर रहे बीएलओ को चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाह बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि बीएलओ के कारण मतदाता सूची पूरी शुद्धता के साथ बनने में सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा कि मजबूत लोकतंत्र बनाने में बीएलओ की बड़ी भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि अब इपिक नंबर आधार से जोड़ा जारहा है, जिनका इपिक नंबर नहीं है वह सरकारी योजना से वंचित हो जाएंगे।एसडीओ ने लिंगानुपात पर ध्यान रखते हुए 100 में 65 महिला 35 पुरुष मतदाता का नाम जोड़ने पर बल दिया। इस अवसर पर अनुमंडल अवर निर्वाचन पदाधिकारी अजीत तिवारी ने भीमतदाता सूचि में नाम जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने एवं प्रचार प्रसार पर बल दिया। बीडीओ डॉ.अभय कुमार ने कहा कि रविवार को बूथ स्तर पर विशेष कैंप का प्रचार प्रसार करने एवं बूथ पर समय से रहने तथा नए वोटरों का नाम जोड़ने, नाम हटाने एवं सुधार करने का काम करें। बैठक में बीएओ वीरेंद्र मांझी, कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, महिला पर्यवेक्षिका नीलम कुमारी, रानी सोनी, तुलिका कुमारी, बीएलओ राजीव कुमार श्रीवास्तव, शिवनारायण राय आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…