परवेज अख्तर/सिवान: रामनवमी मेला व शोभा यात्रा को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए मंगलवार को गुठनी एवं भगवानपुर थाने में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में शोभा यात्रा निकालने के लिए लाइसेंस लेने, निर्धारित रूट चार्ट व समय के अनुसार जुलूस अथवा शोभा यात्रा निकालने की सलाह दी गई। साथ ही रामनवमी मेला एवं जुलूस के दौरान शरारती तत्वों पर नजर रखने को कहा गया। बताया कि माहौल अफवाह फैलाने, गलत टिप्पणी करने शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में यह भी बताया गया कि इस कार्यक्रम के दौरान डीजे व अश्लील गीतों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। आदेश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। शांति बनाए रखने के लिए सभी समुदाय के लोगों से आपसी सहयोग की अपील की गई। गुठनी थाना में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विंध्यवासिनी नारायण सिंह ने की।
इस मौके पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने चैती छठ पूजा शांतिपूर्ण संपन्न होने पर सभी को धन्यवाद दिया तथा रामनवमी व जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई मतभेद हो या शंका हुआ तो वे बताएं। उनकी समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा। बैठक में मुख्य पार्षद राजेश कुमार गुप्ता, पूर्व प्रमुख बब्बन यादव, मुखिया ललन राय, उदय राज, रणजीत कुशवाहा, श्रीनिवास गुप्ता आदि उपस्थित थे। वहीं भगवानपुर थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। उन्होंने कहा कि सभी को आपसी सौहार्द के बीच रामनवमी मनाने व शोभा यात्रा निकालने की अपील की। साथ ही अश्लील गीतों एवं डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि जुलूस के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक है। आदेश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में काफी संख्या में शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…