पटना: बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बीच खगड़िया के गोगरी प्रखंड कार्यालय में एक नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य को शराब पीना महंगा पड़ गया. शपथ लेने पहुंचे एक वार्ड सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आपको बता दें कि वह आज शराब नहीं पीने की शपथ भी लेने वाला था. वह जब शपथ लेने पहुंचा तो उसके मुंह से शराब की तेज बदबू आ रही थी. अधिकारियों को संदेह हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. जब पुलिस आई और ब्रेथ एनालाइजार से उसका जांच किया गया. इसमें शराब पीने की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में गोगरी के प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि गोगरी पंचायत के वार्ड 3 के वार्ड सदस्य जब शपथ के लिए पहुंचे तो उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी. इस बात कि शिकायत मिलते ही पुलिस बुलाकर उसको पुलिस के हवाले कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मद निषेध कानून के तहत कार्रवाई हो रही है. वहीं इस संबंध में पंचायती राज्य विभाग से भी निर्देश मांगा जाएगा।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने वार्ड सदस्य से पूछताछ की तो उसने कहा कि गलती हो गई सर. मैं दारू पीकर आया था. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसको जेल भेज दिया. वार्ड सदस्य का नाम मंजेश कुमार बताया जा रहा है. वह गोगरी पंचायत के वार्ड नंबर 3 से वार्ड सदस्य पद पर निर्वाचित हुआ है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…