पटना: बिहार में नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना की अग्निवीर सेना भर्ती को लेकर युवाओं का उग्र प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी है। ताजा खबर मधेपुरा से आ रही है, जहां प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी के दफ्तर में तोड़फोड़ के बाद कैंपस में आगजनी की है। इससे पहले गुरुवार को प्रदर्शनकारियों ने नवादा में भाजपा दफ्तर को आग के हवाले कर दिया था।
मिली जानकारी के अनुसार, अग्निवीर योजना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने मधेपुरा के भाजपा कार्यालय में तोड़फोड़ की। गुस्साए लोगों ने कार्यलय की खिड़की, दरवाजे को भी तोड़ दिया। दफ्तर में रखे गए झंडे- बैनर को बाहर निकाल कर आग लगा दी गई। इसके पहले आक्रोशित लोगों ने मधेपुरा स्टेशन पर तोड़फोड़ की थी। वहां से वापस लौटने के बाद भाजपा कार्यालय को निशाना बनाया गया।
बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में शुक्रवार को भी बिहार के अलग-अलग इलाकों में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने कई इलाकों में तोड़फोड़ और सड़कों को जाम कर दिया है। साथ ही कई ट्रेनों में भी आग लगाई है। प्रदर्शन की वजह से हजारों की संख्या में यात्री बीच में ही फंसे हुए हैं।
डिप्टी सीएम रेणु देवी के घर पर हमला
शुक्रवार सुबह उग्र प्रदर्शनकारियों ने बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी के बेतिया स्थित घर पर हमला बोल दिया। हालांकि, उस समय डिप्टी सीएम पटना में मौजूद थीं। वहीं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल का मकान भी प्रदर्शन की जद में आ गया और खबर है कि वहां भी जमकर तोड़फोड़ की गई है। साथ ही घर को आग के हवाले करने की भी कोशिश की गई है।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…