परवेज़ अख्तर/सिवान:- सूबे के कृषि मंत्री प्रेम कुमार शुक्रवार को आएंगे। इस दौरान वे परिसदन में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे। कृषि मंत्री दिन के 1.30 बजे परिसदन में पहुंचेंगे। इस दौरान वे संयुक्त निदेशक शष्य, सारण प्रमंडल छपरा, जिला कृषि पदाधिकारी, केवीके के वैज्ञानिक, परियोजना निदेशक आत्मा, निर्माण एजेंसी भवन निर्माण विभाग, भवन निर्माण निगम, स्थानीय क्षेत्रीय अभियंत्रण, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सहायक निदेशक उद्यान, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, उप निदेशक, भूमि संरक्षण, सहायक भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक माप-तौल, निरीक्षक माप-तौल, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों के साथ समीक्षात्मक बैठक करेंगे। उसके बाद जिला में भवन निर्माण विभाग, भवन निर्माण निगम, स्थानीय क्षेत्रीय अभियंत्रण, एवं कृषि विश्वविद्यालय द्वारा निर्माण कराए गए कृषि विभागीय संरचनाओं एवं भूमि संरक्षण निदेशालय आदि द्वारा निर्मित संरचनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। मंत्री के आगमन को लेकर कृषि विभाग संबंधित सभी फाइलों को पूरा किया जा रहा है। सभी पदाधिकारी से लेकर कर्मचारी एवं आदेशपाल तक फाइलों के निपटारा में लगे हुए हैं। वहीं मंत्री को आगमन को लेकर परिसदन में भी चाक-चौबंद की गई गई। किसानों के हितों को सुरक्षित करने एवं 2022 तक किसानों के आय को दोगुनी करने को लेकर मंत्री का समीक्षात्मक बैठक होगी। समीक्षात्मक बैठक खत्म होने के बाद प्रेसवार्ता भी करेंगे। उसके बाद आत्मा द्वारा गठित किसान समूह एवं राज्य के अंदर/राज्य के बाहर एक्सपोजर विजिट के माध्यम से लाभान्वित किसानों के साथ भी बैठक करेंगे। बैठक के बाद वे गोपालगंज के लिए प्रस्थान करेंगे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…