परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के मैरवा-सिवान मुख्यमार्ग के लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर मंगलवार की सुबह एक अनियंत्रित लोडेड ट्रक के चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई। यह दुर्घटना देख लोगों का कलेजा दहल उठा। ओवरब्रिज के रेलिंग और ट्रक से दबकर मृतक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना के बाद लोगों को दौड़ता देख ट्रक चालक ट्रक से कूद कर भाग गया। कुछ देर के बाद मृतक की पहचान कर ली गई। वह एक शादी समारोह से लौट रहा था। मैरवा थाना क्षेत्र के छेनीछापर निवासी गृजेश दुबे कबीरपुर पंचायत के पटखौली में अपने मामा के यहां शादी समारोह में शामिल होने के बाद साइकिल से घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान लक्ष्मीपुर ओवरब्रिज पर सामने से आ रहे नियंत्रित आलू लदे ट्रक के चपेट में आ गया।
ट्रक को अपनी ओर आता देख उसने किनारे होने की कोशिश की, लेकिन ट्रक ने उसे ओवर ब्रिज के रेलिंग पर इस तरह दबाया कि उसके धड़ के दो टुकड़े हो गए। ट्रक ओवरब्रिज के रेलिंग पर टकड़ा लुढ़क गया। इसके बाद ड्राइवर घबरा कर ट्रक से कूद कर भाग गया। घटना देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंच गए और सड़क जाम करने की तैयारी कर रहे लोगों को समझा कर मना लिया। हालांकि बड़े वाहनों का आवागमन एक घंटे तक प्रभावित रहा। कुछ देर के बाद मैरवा पुलिस भी वहां पहुंच गई। वहां एकत्रित भीड़ मृतक की पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई थी। इसी दौरान किसी ने मृतक के छेनीछापर निवासी होने के संदेह पर मोबाइल फोन से फोटो खींच कर पहचान के लिए छेनीछापर के कुछ लोगों को भेज दिया। इसके आधार पर मृतक की पहचान छेनीछापर के ही गृजेश दुबे (50)के तौर पर की गई। मृतक की पहचान होते ही उसके परिजन रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंच गए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…