✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
लंपी वायरस से बचाव को लेकर मंगलवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी डा.अहसानुल होदा के निर्देश पर आंदर प्रखंड के मदेशिलापुर पुरब टोला में पशुपालकों को जागरूक किया गया। इस रोग के लक्षण और बचाव से संबंधित जानकारी पंपलेट का वितरण किया गया। निदान शिविर का आयोजन प्रखंड के भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी डा. शिवसागर चौरसिया द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस रोग की रोकथाम और फैलाव को नियंत्रित करने हेतु पूरी तरह से मुस्तैद है। जिले में संचालित पशु चिकित्सालयों में पर्याप्त स्टाफ है।
पशुपालकों को इस रोग के लक्षण और बचाव हेतु पंपलेट और अन्य गतिविधियों द्वारा जागरूक किया जा रहा है। पशुपालक पशु आवास या उसके आस पास साफ सफाई व स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें इससे मच्छर, मक्खी आदि रोग के वाहकों पर नियंत्रण हो सकेगा। रोगी पशु को संतुलित आहार खिलाएं ताकि पशु में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो सके। मौके पर डीईओ पंकज कुमार, टीकाकर्मी मनुकुमार, विष्णु कुमार, धनेष कुमार, जिविका के क्षेत्रीय समंवयक दीलिप कुमार, प्रवीण कुमार, जीवीका दीदीयां व पशुपालक उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…