परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के पतार स्थित दुदही तालाब से एक अधेड़ व्यक्ति का शव शनिवार को बरामद किया गया। शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान पतार गोला निवासी रसूल मियां के रूप में हुई है।बताया जाता है कि शनिवार की सुबह ग्रामीण किसी काम से दुदही तालाब की ओर गए थे। तभी तालाब में एक व्यक्ति का शव पानी में उपलाता हुआ दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान कर इसकी सूचना उसके स्वजन एवं थाना को दी।
शव मिलने की सूचना पर मृतक के स्वजन पहुंच रोने लगे। वहीं सूचना मिलते ही रघुनाथपुर थानाध्यक्ष मो. तनवीर आलम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की है। वहीं मृतक के स्वजनों ने बताया कि रसूल मियां शुक्रवार की शाम शौच करने के लिए बाहर गए हुए थे। जब वे देर रात तक घर नहीं लौटे तो स्वजनों को चिंता सताने लगी। स्वजन उनकी खोजबीन शुरू कर दिए लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। शनिवार को उनका शव ग्रामीणों ने तालाब में उपलाता हुआ देख इसकी सूचना दी। उनकी मौत संभवत: तालाब में पैर फिसलने के कारण डूबने से हुई होगी। इस घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार सिंह समेत अन्य ग्रामीण स्वजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…