परवेज अख्तर/सिवान: आंदर-तियर मुख्य मार्ग पर असांव बाजार के समीप बुधवार को एक ट्रक बाजार में प्रवेश कर गया। इस दौरान दूसरे तरफ से भी वाहन बाजार में प्रवेश कर गया। बाजार में भीड़ होने के कारण वाहन दोनों वाहन भीड़ में फंस गए। इस दौरान असांव बाजार में काफी देर तक जाम लगा रहा। वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम में फंसे लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम दिन में करीब 11 बजे से 12 बजे तक रहा।
बताया जाता है कि व्यवसायी व ठेला, खोमचा आदि द्वारा सड़क के दाेनों तरफ अतिक्रमण कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर चालक भी सड़क पर ही वाहन खड़ी कर यात्री को वाहन में बैठाते व उतारते हैं। इस कारण बाजार में हमेशा जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाने से स्थिति गंभीर होती जा रही है। इस पर प्रशासन को पहल करनी चाहिए।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…