परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के असांव गांव स्थित द्विवेदी कांप्लेक्स परिसर में चल रहे भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार की रात कथावाचक पं. श्यामसुंदर गोस्वामी ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव का वर्णन किया गया। इस मौके पर भगवान कृष्ण की झांकियां निकाल लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आचार्य ने कहा कि भगवान कृष्ण नित्य ही माखन चोरी लीला करते थे। गोपियों की शिकायत करने पर मां यशोदा उन्हें बार-बार समझाती थी, लेकिन नहीं मानते थे। इस पर मां यशोदा ने कृष्ण को रस्सी से बांधना चाहा पर भगवान को कौन बांध सकता है, बांधने के दौरान रस्सी कम पर जाती थी।
जब मां यशोदा थक गई तो उनकी दशा को देख भगवान कृष्ण खुद को बंध गए। उन्होंने कहा कि भगवान तो प्रेम से बंध जाते हैं। इस मौके पर मिठाई, खिलौने, टाफी आदि का वितरण किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर प्रखंड के उज्जैन के बंगरा स्थित साकेत धाम मंदिर परिसर में चल रहे सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ छठवे दिन बुधवार की रात वृंदावन से आए कलाकारों द्वारा रासलीला का मंचन किया गया। इस दौरान भगवान कृष्ण की लीलाओं का मंचन देख श्रोता मुग्ध हो गए। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…