परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के चैनपुर ओपी थाना अंतर्गत चैनपुर अंबेडकर चौक स्थित सिसवन सीवान स्टेट हाईवे पर शनिवार की सुबह सैकडो आक्रोशित ग्रामीणों ने लाइनमैन की शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया. वह बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों एवं जिला अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ गये, इधर सड़क जाम होने की सूचना पाकर अंचल अधिकारी इंद्र वंश राय ओपी प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ चौक पर पहुंचे वह आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने में जुट गए हालांकि शव को रखकर ग्रामीण प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग कर रहे थे, इसके अलावा एक नौकरी देने की विभाग से मांग कर रहे थे. इधर सीओ एवं थानाध्यक्ष ने आक्रोशित ग्रामीणों की मांग को लेकर, सिवान एसडीओ एवं जिलाधिकारी को इसकी सूचना दी. हालांकि बिजली विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर ने फोन पर ही ग्रामीणों को सारी शर्तें पूरा करने की आश्वासन देने में लगे हुए थे. बावजूद एक्सक्यूटिव इंजीनियर एवं जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे.
घटना के संदर्भ में बता दे कि शुक्रवार के देर शाम चैनपुर मुबारकपुर स्थित बिजली पावर ग्रिड के समीप बिजली के खंभे पर चढ़कर लाइनमैन ग्यारह हजार विद्युत टूटे तार को जोड़ रहा था, इसी दरमियान बिजली विभाग के लापरवाही के चलते अचानक तार में बिजली आ गई तब खंभे पर ही लाइनमैन को शार्ट लग गई वह पोल से गिर उसकी मौत हो गई. तब चैनपुर की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया, इधर शनिवार की सुबह जैसे ही पोस्टमार्टम के बाद शव चैनपुर पहुंचा की आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर शव को रख कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.इधर मृत चैनपुर निवासी रघुनाथ प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र संटू कुमार बताया जाता है.
इधर संटू के मौत के बाद उसका विकलांग पिता रघुनाथ प्रसाद बेटे के मौत की खबर सुन वे शुद्ध हो गए थे बीमार मां मंजू देवी बेटे को देख बेहोश हो गई थी, वह एक छोटी बहन शिल्पा का रो रो कर बुरा हाल था, बावजूद आसपास के ग्रामीण समझाने बुझाने में लगे हुए थे इधर संटू ही परिवार का एकलौता कमाऊ था, संटू दो भाई है बड़ा भाई मिंटू जो मजदूरी के लिए बाहर गया हुआ है. इधर- मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के इस एसक्यूटिव इंजीनियर विक्की कुमार एवं एसडीओ प्रशांत कुमार ने लाइन मैन के परिजनों को दी आश्वासन लाइनमैन के पद पर एक नौकरी और विभागीय सहायता के रूप में पच्चास हजार नगद भी दिए उन्होंने कहा कि जो आपदा से मिलने वाली चार लाख की मुआवजा भी दिलाई जाएगी,तब जाकर परिजन शांत हुए.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…