परवेज अख्तर,सिवान : वेस्टर्न यूनियन संचालक से पांच लाख की लूट के मामले में पुलिस पिछले दो दिनों से निरंतर छापेमारी कर रही है। छापेमारी के क्रम में पुलिस ने सोमवार की रात दो संदिग्धों को हिरासत में लिया था। जिसमें एक को पूछताछ के बाद मंगलवार की देर शाम छोड़ दिया गया। पुलिस ने जिस संदिग्ध को छोड़ वह साजिद उर्फ चुन्नू है। पुलिस ने इसे पीआर बांड पर छोड़ा है। वहीं पुलिस ने मंगलवार की शाम बिंदुसार हामिद गांव में छापेमारी कर एक और संदिग्ध को हिरासत में लिया। जिससे पुलिस छापेमारी कर रही है। विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस लूटकांड के बहुत नजदीक है और जल्द ही इस मामले का उद्भेदन करेगी। जिस संदिग्ध को मंगलवार की शाम हिरासत में लिया गया है वह विकास कुमार सिंह बताया जाता है। पुलिस को उसके खिलाफ कुछ साक्ष्य भी मिले हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जिस संदिग्ध को उठाया गया है उस पर पुलिस की कई दिनों से नजर थी। बता दें कि सोमवार की शाम मिरापुर निवासी सह वेस्टर्न यूनियन संचालक अब्दुल मनान अंसारी को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मारकर पांच लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था। घायल संचालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसे उपचार के बाद छोड़ दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…