33526 बच्चों को दवा पिलाने का मिला है लक्ष्य
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गोरेयाकोठी प्रखंड में रविवार व सोमवार को कुल 13 हजार छह बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई। जिले से अभियान के तहत 31,526 घरों के 33,526 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य मिला है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. सुबोध कुमार व स्वास्थ्य प्रबंधक बीके सिंह ने बताया कि रविवार को 6203 घरों के 7019 व सोमवार को 5985 घरों के 5987 बच्चों को पोलियोरोधी दवा पिलाई गई है।
इसके अलावा अस्पताल में नवजात व आए पांच साल तक के 15 बच्चों को भी दवा पिलाई गई। प्रखंड में अभियान की सफलता के लिए 29 पर्यवेक्षकों के नेतृत्व में 86 दल बनाए गए हैं, जो घरों तक पहुंच बच्चों को दवा पिला रहे हैं। गोरेयाकोठी मुख्यालय के अलावा जामो, लद्धी, छितौली, जगदीशपुर, श्रीनगर व चैनपुर में दवा की उपलब्धता व सही तापमान सुनिश्चित करने के लिए डिपो भी बनाए गए हैं। इस अभियान में शामिल कर्मियों को आवश्यक जानकारी भी दी जा रही है। वहीं स्वास्थ्य प्रबंधक द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर अभियान की समीक्षा भी की जा रही है.
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…