परवेज़ अख्तर/सीवान : जिले के आंदर थाना के भवराजपुर गांव में गुरुवार की रात जवान का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। जवान का शव आते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। मृतक के परिजन शव से लिपटकर दहाड़ मार रो रहे थे। यह देखकर इकट्ठा ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। ग्रामीण परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। ज्ञात हो कि मंगलवार की रात सड़क दुर्घटना में एयर फोर्स का जवान विनोद बैठा (22)की मौत हो गई थी। विनोद अभी अविवाहित था और गुजरात के अहमदाबाद गांधीनगर में ड्यूटी पर तैनात था। मंगलवार की देर रात ड्यूटी समाप्त होने के बाद अपने कमरे पर बाइक से आ रहा था। इसी क्रम पीछे से बड़ी वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौत हो गई थी। वह दो साल पहले एयरफोर्स की नौकरी ज्वाइन किया था। उसके पिता नंदलाल बैठा, माता खेदनी देवी, भाई संतोष बैठा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का बड़ा भाई प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत है। बड़े भाई की शादी की तैयारी का सपना अधूरा रह गया। भवराजपुर गांव के नदी के पास समीप दाहसंस्कार किया गया।
जवान की मौत की खबर सुनकर शुक्रवार की सुबह राजद कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल भवराजपुर गांव पहुंचा और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। राजद नेता हिना साहेब ने मृत के परिजनों को ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि होनी को कौन टाल सकता है। इस दुःखद घड़ी में हिम्मत से काम लेना है।जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, अनीता देवी, पूर्व मंत्री अवधविहारी चौधरी, मो. अकरम, ओमप्रकाश यादव, अवधलाल पासवान, बबन यादव, कमलेश बैठा,बलिस्टर यादव, मजिस्टर यादव, धर्मनाथ यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने परिजन को ढाढ़स बंधाया।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…