पटना में ट्रैफिक पुलिस से बड़ा कोई दबंग नहीं है। ताजा मामला करगिल चौक है। यहां ट्रैपिक चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों की दबंगई सामने आई है। दरअसल यहां पानी बेचने वाला युवक मुफ्त में पानी पहुंचाता है। वो खुद जार का पानी खरीदता है, पर यहां पुलिस की दबंगई का आलम ये है कि युवक से वे लोग मुफ्त में पानी लेते हैं। पुलिसकर्मियों को मोटी तनख्वाह मिलती है, बावजूद इसके ये पुलिसकर्मी युवक को पानी तक के पैसे नहीं देते हैं।
यही नहीं पानी ले जा रहे ड्राइवर के पुलिसकर्मी दबंगई भी करते हैं। पानी ले जा रहे युवक ने जब पानी के पैसे की मांग की तो ड्यूटी पर तैनात ASI ने ड्राइवर के साथ गाली गलौज किया। इस दौरान खबर कर रहे पत्रकार से भी उलझ गये। ट्रैफिक SP ने पीड़ित से लिखित शिकायत की मांग की है। इन दिनों पटना में सड़क पर खुलेआम यातायात के उल्लंघन के नाम पर वसूली जा रही है। कोतवाली T, तारामंडल मोड़, समेत अन्य कई चेक पोस्ट पर जबरन वसूली की जाती है।
लोगों को परेशान किया जाता है। आम जनता अब वैसे रास्तों से चलना पसंद करते हैं जहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती न हो। कागजात होने के बावजूद भी घंटों रोककर उन्हें मानसिक व आर्थिक प्रताड़ना दी जाती है।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…