परवेज अख्तर/सिवान : जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो व तीन पर बनकर तैयार लिफ्ट और जंक्शन परिसर में बने वाटर एटीएम का उद्धाटन गुरुवार को सांसद ओम प्रकाश यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम जयेंद्र कुमार सिंह व सहायक वाणिज्य प्रबंधक जंगबहादुर राम द्वारा प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने मंच से किया गया। इसके बाद सांसद व अन्य अधिकारियों ने लिफ्ट को चालू किया वहीं वाटर एटीएम से पानी भर यात्रियों को दिया गया। जयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर पांच का जल्द ही काम पूर्ण कर चालू कर दिया जाएगा। दो व तीन प्लेटफॉर्म को विकसित किया जाएगा दो व तीन प्लेटफॉर्म की लंबाई भी बढ़ेगी जिससे 26 कोच वाली ट्रेन खड़ी हो सके। वाशिंग प्वाइंट का भी निर्माण होगा। सांसद ओम प्रकाश यादव ने कहाकि इस लिफ्ट से दिव्यांग और वृद्धजन यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर आने जाने में सहूलियत होगी। सांसद ने श्रीकांत भारतीय के स्मृति में स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत इंद्रासन ट्रेडिंग कंपनी द्वारा जंक्शन परिसर में 15 लाख की लागत से बने वाटर एटीएम का उद्धाटन किया। उन्होंने कहाकि मोदी सरकार गरीबों की सरकार है। मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जिलाध्यक्षमुकेश कुमार बंटी, सीनियर एडीईएन विपिन यादव, सभापति सिंधु सिंह, लीसा लाल, आरपीएफ एएसआई परमेश्वर कुमार, एएसआई अजीत कुमार मिश्रा, शेर खान, स्टेशन अधीक्षक सुरेश चंद्र गिरि,आइओडब्ल्यू राकेश कुमार, आइओडब्लू अरविंद्र कुमार,सीनियर टीआईए प्रेमचंद्र, सीएचआई कमलेश कुमार,अंशुमन व अंकुश गुप्ता आदि मौजूद थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…