बड़हरिया: मुख्य पार्षद पद पर रुकसाना व उपमुख्य पार्षद पद सलमा खातून की जीत पर बड़हरिया में जश्न का माहौल

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत में विभिन्न पदों पर हुए मतदान के बाद मतगणना में मुख्य पार्षद पद पर रुकसाना तथा उप मुख्य पार्षद पद पर सलमा खातून की जीत पर जश्न का माहौल रहा। समर्थक एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा तथा गाजे-बाजे के साथ जश्न मना रहे थे। इस दौरान समर्थकों ने मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद को माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। वहीं विजयी प्रत्याशियों ने अपनी जीत को मतदाताओं की जीत बताते हुए उनके इरादों पर खड़ा उतरने का आश्वासन दिय तथा सबके साथ सबका विकास के तहत कार्य करने का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि रुकसाना खातून ने अपने प्रतिद्वंदी प्रभा देवी को 886 मतों से हराकर मुख्य पार्षद पद पर काबिज हुई। रुकसाना खातून को 2451 मत प्राप्त हुआ, वही प्रतिद्वंदी प्रभा देवी को 1565 मत प्राप्त हुआ था। हालांकि नगर पंचायत के पहले रुकसाना खातून बड़हरिया सदर के मुखिया भी रही थीं।

वहीं मुख्य पार्षद पद के उम्मीदवार निर्मला देवी को 931 मत, बिंदा देवी को 885 मत, परमिना खातून को 725, कांति देवी को 608, कैमून खातून को 402 मत, नाजनीन फिरदौस को 271 मत, बच्ची देवी को मात्र 98 मत पर ही संतोष करना पड़ा। वहीं उप मुख्य पार्षद पद पर सलमा खातून ने कब्जा जमाया। उन्हें 1834 मत प्राप्त हुआ। उनके प्रतिद्वंद्वी पार्वती देवी को 1769 मत प्राप्त हुआ था। उप मुख्य पार्षद के चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार यास्मीन खातून को 1252 मत, रिंकू देवी को 659 मत, हेमा देवी को 553 मत, इदन खातून को 492 मत, हाजरा खातून को 368, इंद्रवती देवी को 299, कुंती शर्मा को 271 मत, ध्रुवपति देवी को 226 मत, रीना देवी सोनी को 195 मत, नगमा खातून को मात्र 72 मत प्राप्त हुआ।

वही नगर पंचायत के 12 वार्ड मे विजयी उम्मीदवारों में वार्ड एक से राजबलम पर्वत, वार्ड दाे से सताब आलम, वार्ड तीन से बिंदु देवी, वार्ड चार से चुमुक तारा, वार्ड छह में प्रतीक गौरव, वार्ड सात में माया देवी, वार्ड आठ में श्रीराम चौधरी, वार्ड नौ में सहाना खातून, वार्ड 10 में हबीबुल्लाह, वार्ड 11 में इरशाद अहमद, वार्ड 12 में कश्मीरा खातून, वार्ड 13 में सदरुन नेशा ने जीत दर्ज की। वही वार्ड संख्या पांच के उम्मीदवार उमरावती देवी का निधन होने पर चुनाव नहीं हो सका है। इस तरह कुल 12 वार्ड का ही चुनाव हुआ है।

Siwan News

Recent Posts

सिवान: हत्या मामले में फरार आरोपित को पुलिस ने पकड़ा

सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…

January 25, 2025

खुशखबरी: सिवान से वाराणसी सिटी तक चलेगी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन

सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…

January 13, 2025

बिहार में सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई, नया कानून पास

पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…

November 28, 2024

सिवान: हनुमान मंदिर में की गई आरती, हुआ प्रसाद वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…

August 21, 2024

सिवान: चोरी की बाइक के साथ एक चोर गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…

August 21, 2024

असांव: दो पक्षों में मारपीट, चार घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…

August 21, 2024