बड़हरिया बैंक आफ इंडिया के सीएसपी केंद्र का मामला
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पेट्रोल पंप के समीप बैंक आफ इंडिया के सीएसपी के दर्जनों खाताधारियों के खाते से लाखों रुपये की फर्जी निकासी होने से नाराज दर्जनों ग्राहकों ने मंगलवार को सीएसपी केंद्र के समीप प्रदर्शन किया तथा इसकी जांच कार्रवाई की मांग की। खाताधारियों का कहना है कि हम लोग सत्या फाइनेंस से लोन लिए थे। वहीं लोन की राशि निकासी पर हमलोग अपना व्यवसाय करते तथा इस सीएसपी में जमा भी करते हैं, लेकिन अचानक रुपया कटने लगा। ना कोई मैसेज आया और ना ही किसी तरह की जानकारी हम लोगों को हुई और खाते से रुपये गायब हो गया। खाताधारी माला देवी के खाते से 18 मई को 8500 की फर्जी निकासी की गई है तो सीमा देवी के खाते से 16 मई को दो बार में क्रमश: 10 हजार और 1200 रुपये कुल 11 हजार 200 रुपये, गीता देवी के खाते से 10 हजार 700 रुपये, रेनू देवी के खाते से 13 हजार रुपये, मंजू देवी के खाते से 10 हजार रुपये, शोभा देवी के खाते से 10 हजार रुपये, चिंता देवी के खाते से पांच हजार सहित दर्जनों खातेधारियों के खाते से करीब एक लाख से अधिक रुपये फर्जी निकासी कर ली गई है।
सभी राशि की निकासी 16 से 20 मई के बीच हुई है। सभी खाताधारी महिला हैं एवं थाना क्षेत्र के नवलपुर निवासी हैं। वे सभी सत्या फाइनेंस से रुपये लेकर अपना व्यवसाय करती हैं। सभी खाताधारकों ने सीएसपी संचालक को आवेदन देकर अवैध रूप से फर्जी निकासी की शिकायत की है। वहीं सीएसपी संचालक नासिर अहमद ने खाताधारियों के आरोप को निराधार बताते हुए कहा कि इस राशि की निकासी आधार कार्ड से की गई है। वहीं तीन खाताधारियों की जांच में एक निजी बैंक से निकासी होने की बात सामने आई है। सभी को मेन ब्रांच कैलगढ़ भेजा गया है। जांच के लिए लोकेशन के आधार पर सेंटर का पता चलेगा,कि किस सेंटर से कितनी राशि की निकासी की गई है। इस मौके पर नवलपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य शिव शंकर राम, राजद नेता शौकत अली आदि उपस्थित थे।
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…
परवेज अख्तर/सिवान: बरौनी से लखनऊ को जाने वाली 15203 एक्सप्रेस ट्रेन पर बुधवार की रात्रि…
परवेज अख्तर/सिवान: जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर भगवानपुर गांव नहर के पास बुधवार…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले में हथियार लहराना और हथियार के साथ फोटो खींच इंटरनेट मीडिया पर…