परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी-सीवान मुख्यमार्ग के भलुईं मंदिर व पनिसरा के बीच रविवार की देर शाम को आभूषण दुकानदार से बाइक, आभूषण, सोना आदि के लूट के मामले में पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. विदित हो कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कदम मोड़,बलेथा बाजार के आभूषण दुकान श्रेया ज्वेलर्स के मालिक व थाना क्षेत्र के लकड़ी बाजार के निवासी बलिष्टर साह के पुत्र प्यारेलाल सोनी से भलुईं मंदिर व पनिसरा के बीच दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बाइक, 175 ग्राम सोना, 25 हजार रुपये नगद व अन्य सामानों की लूट कर ली थी. इस लूट की घटना को पीड़ित दुकानदार प्यारेलाल सोनी के आवेदन के आधार पर पुलिस ने चार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
विदित हो कि बदमाशों ने बाइक के साथ ही दुकानदार का बैग लूट लिया, जिसमें दुकान की चाबी, 25 हजार रुपये नगद,175 ग्राम सोना सहित सामान रखा हुआ था. विदित हो कि थाना क्षेत्र के लकड़ी गांव के बलिष्टर साह के पुत्र प्यारेलाल सोनी मुफासिल थाना क्षेत्र के बलेथा बाजार(कदम मोड़) स्थित श्रेया ज्वेलर्स को बंद कर बाइक से अपने घर लकड़ी बाजार लौट रहा थे.वे जैसे ही भलुई मंदिर व पनिसरा के बीच सुनसान जगह पर पहुंचे कि बलेथा बाजार से ही रेकी कर रहे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने प्यारेलाल सोनी को पीछे से धक्का मार दिया. दुकानदार बाइक सहित जमीन पर गिर गये थे. उसके बाद बादमाशों ने आग्नेयास्त्र के बल पर दुकानदार प्यारेलाल सोनी हीरो ग्लैमर बाइक व सोने व रुपये से भरे बैग को लूट कर सीवान की ओर भाग निकले थे.
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…