परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सिवान मुख्य पथ पर काेइरीगांवा-यमुना गढ़ स्थित पुल के पास बुधवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मैट्रिक के छात्र सह बाइक चालक की मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार एक युवक घायल हाे गया। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा। वहीं मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सफी छपरा निवासी मंसूर आलम का पुत्र अरसे आलम के रूप में हुई है जबकि घायल की पहचान गांव के ही रहीम मियां के पुत्र साहेब हुसैन के रूप में हुई है। उसका इलाज स्थानी अस्पताल में चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अरसे आलम एवं साहेब हुसैन बुधवार को किसी कार्य से सिवान गए थे।
वे दोनों रात्रि एक ही बाइक पर सवा होकर घर लौट रहे थे तभी सिवान-बड़हरिया मुख्य पथ पर कोइरीगांवा-यमुनागढ़ के बीच एक पुल के समीप सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जिससे बाइक चाक अरसे आलम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक पर सवार गांव के ही साहेब हुसैन घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हुए तथा घटना की सूचना थाने को दी तथा घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
घटना की सूचना मिलते ही पीएसआइ अर्चना कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी की जाएगी।
सिवान: पचरुखी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह भवानी मोड़ के समीप से हत्या…
सिवान जंक्शन से महाकुंभ स्पेशल ट्रैन यात्रियों के लिए चलेगी, रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत…
पटना: बिहार में अब सरकारी जमीन, मकान और अन्य संपत्तियों पर अवैध कब्जा करने वालों…
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के सिसवन ढाला लक्ष्मीपुर हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर संध्या श्रीमाता…
परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना की पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ एक चोर…
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में बुधवार को बंटवारे को…